जम्मू-कश्मीर के हालात देख सरकार पर भड़की ये डायरेक्टर, बोली- लोकतंत्र पर छाए काले बादल

कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद वहां इंटरनेट और संचार के सभी माध्यमों को बंद कर दिया गया था। इसके चलते शोनाली अपनी फिल्म की एक्ट्रेस जायरा वसीम से कान्टैक्ट नहीं कर पाईं। पिछले 2 हफ्तों से जायरा से उनकी बात नहीं हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2019 2:41 PM IST / Updated: Aug 18 2019, 08:12 PM IST

मुंबई। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। हालांकि बॉलीवुड के कुछ लोग अब भी वहां के हालात को लेकर चिंतित हैं। इन्हीं में से एक हैं फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की डायरेक्टर शोनाली बोस। दरअसल, कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद वहां इंटरनेट और संचार के सभी माध्यमों को बंद कर दिया गया। इसके चलते शोनाली अपनी फिल्म की एक्ट्रेस जायरा वसीम से कान्टैक्ट नहीं कर पाईं। पिछले 2 हफ्तों से जायरा से उनकी बात नहीं हुई है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए शोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और कहा- ''देश के एक हिस्से में इस तरह के हालात देखकर चिंता होती है।''

सरकार ने सारी हदें पार कर दीं...
शोनाली ने जायरा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- '#NotmyIndia.दो हफ्ते हो चुके हैं घाटी में फोन बंद हुए। मेरा दिल बैठा जा रहा है क्योंकि लोकतंत्र पर काले बादल छाए हैं। 90 के दशक में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी घाटी के लोगों के मानवाधिकारों का हनन हुआ था। लेकिन इस सरकार ने तो सारी हदें पार कर दी हैं।'

Latest Videos


370 भूलकर ईमानदारी से जवाब दें...
शोनाली ने आगे लिखा- ''मैं हर देशवासी से पूछना चाहती हूं कि रातोंरात आपके स्टेट को दो हिस्सों में बांट दिया जाए तो आपको कैसा महसूस होगा? 370 को भूलकर ईमानदारी से जवाब दें। इस असंवैधानिक फैसले से मैं गुस्से में हूं। पर्सनली मैं वहां किसी को इससे पहले नहीं जानती थी। लेकिन अब वहां मेरी एक बच्ची है, जायरा। मेरी फिल्म की आत्मा है वो। मैं पिछले एक साल से उसे और उसकी फैमिली को जानती हूं। जम्मू और कश्मीर में मिलिट्री की तैनाती से जायरा काफी टेंशन में थी। मैंने उससे कहा कि गलत मत सोचो। उसके बाद से मेरा उससे कांटैक्ट नहीं हो पा रहा है। ऐसे मुश्किल समय में मैं उसे ईद की मुबाकरबाद भी नहीं दे पाई।''

द स्काई इज पिंक जायरा की आखिरी फिल्म...
जायरा वसीम ने इसी साल जुलाई में बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था। शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक उनकी आखिरी फिल्म है। जायरा ने एक्टिंग करियर की शुरूआत आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से की थी। वो इस फिल्म में गीता फोगाट के बचपन का रोल किया था। इसके बाद उन्हें आमिर की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में देखा गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
इजराइल ने चुन-चुनकर हिजबुल्लाह के 7 TOP कमांडर्स का किया खात्मा, Nasrallah को दी मौत
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई