Tiger Shroff ने शर्टलेस होकर माइनस 1 डिग्री टेम्प्रेचर ने लगाई दौड़, Disha Patani ने ऐसे किया रिएक्ट

Published : Dec 14, 2021, 01:52 PM IST
Tiger Shroff ने शर्टलेस होकर माइनस 1 डिग्री टेम्प्रेचर ने लगाई दौड़, Disha Patani ने ऐसे किया रिएक्ट

सार

टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत की शूटिंग यूके में कर रहे हैं। उन्होंने वहीं से एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कड़ाके की ठंड में शर्टलेस और पीले रंग की निकर पहन दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। 

मुंबई. बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स इन दिनों अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में बिजी है। कोई मुंबई में तो कोई सिटी और देश से बाहर अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में लगा हुआ है। वहीं, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत (Ganapath) की शूटिंग यूके में कर रहे हैं। उन्होंने वहीं से एक अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे शर्टलेस और पीले रंग की निकर पहन दौड़ लगाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने गॉगल भी कैरी कर रखा है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- अपने दिन की शुरुात करने के लिए कुछ नेचर क्रायोथेरेपी #-1 डिग्री में। इस कड़ाके की ठंड में टाइगर को शर्टलेस होकर दौड़ लगाते देख फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी क्रेजी नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी तथकथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी (Disha Patani) भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई। उन्होंने लिखा LOL। 


इन फिल्मों में आएंगे नजर
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 4 और गणपत को लेकर चर्चा में हुए है। वे इन दिनों इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। दोनों ही फिल्मों में वे जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आएंगे, जिनके लिए उन्होंने खास ट्रेनिंग भी ली है। गणपत में टाइगर के साथ कृति सेनन स्क्रीन शेयर करेंगी। विकास बहल की ये फिल्म दिसंबर, 2022 में रिलीज होगी। इसे गुड कंपनी प्रोडक्शन और पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। 


डिफरेंट फिल्म होगी  Heropanti 2
बता दें कि टाइगर ने 2014 में बतौर रोमांटिक होरी फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते देखा गया। अब टाइगर अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती के पार्ट 2 में भी नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब ये फिल्म बाकी सभी मूवीज एकदम डिफरेंट होगी। फिल्म के लेखक रजत अरोड़ा ने इससे जुड़ी कई बातों का खुलासा हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया था।  


- रजत अरोड़ा बताया था - ये एक तरह से मॉडर्न और अप-टू-डेट फिल्म है, जो अब तक की टाइगर श्रॉफ की हिट फिल्मों से एकदम हटकर होगी। इसे मॉडर्न प्रॉब्लम और उनके हल को देखते हुए बनाने की कोशिश की जा रही है। ये फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करेगी और इसमें उन्हें काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा। बता दें कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। कुछ महीने पहले टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की थी, जिसमें सूट-बूट पहने नजर आ रहे थे। इस फिल्म में टाइगर के साथ तारा सुतारिया लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान हैं। 

 

ये भी पढ़ें -
Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक

Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद

कैमरे के सामने ही पैंट का बटन लगाने लगी Urfi Javed, ऐसी हरकत देख भड़के लोग बोले- ये क्या बेहूदगी ह

Venkatesh Birthday: अनजाने में भरी थी  Karisma Kapoor की मांग, अनाड़ी का रोल करने वाला है इतना पढ़ा-लिखा

Sushmita Sen ने 1994 में पहली बार Miss Universe का पहना था ताज, देखें 27 साल पहले की यादगार तस्वीरें

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?