गोल्ड मिलते ही सेलेब्स ने दी नीरज को बधाई, अक्षय बोले- आप करोड़ों आंखों में खुशी के आंसू के लिए जिम्मेदार

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड पदक जीत इतिहास रच दिया है। जेवलिन (भाला) थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फाइनल में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि भारत का यह अब तक का सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है।

मुंबई। टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड पदक जीत इतिहास रच दिया है। जेवलिन (भाला) थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने फाइनल में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि भारत का यह अब तक का सबसे सफल ओलिंपिक बन गया है। भारत ने इसमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज समेत कुल 7 मेडल जीते हैं। वहीं, 2012 के लंदन ओलिंपिक में भारत कुल 6 मेडल जीता था। नीरज चोपड़ा और भारत की इस उपलब्धि पर बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है। अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर तापसी पन्नू तक कई सेलेब्स ने नीरज को इस जीत पर शुभकामनाएं दी हैं। 

 

अक्षय कुमार ने लिखा- दिल की गहराइयों से बधाई नीरज चोपड़ा। आपने इतिहास रच दिया। आप करोड़ों भारतीयों की आंखों में खुशी के आंसू के लिए जिम्मेदार हैं। 

 

वहीं तापसी पन्नू ने लिखा- ये गोल्ड है। मैं खुशी के मारे झूम रही हूं। इस नौजवान नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि नीरज चोपड़ा के अलावा भारत की ओर से मीराबाई चानू (वेट लिफ्टिंग) और रवि दहिया (कुश्ती) ने सिल्वर मेडल जीता है। वहीं पीवी सिंधु, बजरंग पूनिया, लवलीना और भारतीय हॉकी टीम ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है।  

 

अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में जीत पर बधाई। आपने अपने माता-पिता और भारत का नाम रोशन किया है। मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं कितना खुश हूं। 

 

अनिल कपूर ने लिखा- बधाई हो नीरज चोपड़ा। एथलेटिक्स में हमारा पहला स्वर्ण। पूरे देश के लिए एक अविश्वसनीय रूप से गर्व का क्षण। इतिहास रच दिया।

 

ये है Gold मूमेंट: देखें देश को सबसे सॉलिड गिफ्ट देने वाले नीरज चोपड़ा की 10 जबरदस्त विनिंग तस्वीरें..

Tokyo Olympics 2020: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में पहली बार भारत को मिला गोल्ड मेडल

Tokyo Olympics 2020: बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज, देश को मिला छठा मेडल, पीएम ने कहा- बधाई, शानदार ढंग से लड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम