
मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी में अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 9 दिसंबर को शादी करने जा रहा है। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। शादी की तैयारियों के बीच भी कैटरीना (Katrina Kaif) अपना रेग्युलर वर्क जैसे जिम जाना नहीं भूली हैं। हाल ही में कैटरीना मुंबई में अपनी कार में घूम रही थीं, इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक ली।
दरअसल, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही कैटरीना (Katrina Kaif) की कार रोकता नजर आ रहा है। हालांकि, सिपाही ने चेकिंग के बाद कैटरीना की कार को जाने दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैफिक पुलिस का जवान ड्राइवर सीट के पास आकर विंडो से अंदर झांकता है। इस दौरान वो कैटरीना के ड्राइवर से कुछ बात करता है और फिर उसे आगे जाने देता है।
लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स :
इस वीडियो के वायरल होने पर लोग सोशल मीडिया पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - लगता है इस ट्रैफिक जवान को कैटरीना को देखना था। एक और शख्स ने कहा- ये क्या मुंह दिखाई थी। एक और ने कहा- बस करो भाई। पूरा मीडिया उसके पीछे पड़ा है। एक और बोला- एक सेल्फी तो लेने देती बेचारे को। बता दें कि कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की कौशल 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में शादी करने वाले हैं। इससे पहले कटरीना का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वे फैन के साथ सेल्फी लेती नजर आई थीं। फैन की गुजारिश पर कैटरीना ने बिना आनाकानी किए फैन के साथ सेल्फी ली थी।
इंटरनेशनल मैगजीन को दिए फोटो राइट्स :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना (Katrina Kaif) और विक्की (Vicky Kaushal) ने शादी की फोटोज के राइट्स एक इंटरनेशनल मैगजीन को देने का फैसला किया है। यह डील करोड़ों में फाइनल हुई है। इसके लिए कैटरीना और उनकी टीम ने मैगजीन से बातचीत की और डील फाइनल हो गई। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि उन्होंने किस मैगजीन को राइट्स दिए हैं। अब अगर शादी की कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आती है तो वो खुद कपल ही शेयर करेगा। बता दें कि किसी भी गेस्ट को फोन अंदर ले जाने की परमिशन नहीं है, ऐसे में कपल की मर्जी के बिना अब शायद ही इनकी कोई फोटो लीक हो।
ये भी पढ़ें -
Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल
शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।