
मुंबई। उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में इस समय चुनाव का माहौल है। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा यूपी चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर ही है। इसी बीच, फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। केआरके ने अपने ट्वीट में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को ही सीधे-सीधे चुनौती दे डाली है। हालांकि, केआरके का ट्वीट देखकर लोग उनके जमकर मजे ले रहे हैं।
दरअसल, केआरके (KRK) ने ट्वीट करते हुए लिखा-आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी (Yogi Adityanath) की हार नहीं हुई तो फिर मैं इंडिया कभी वापस नहीं आऊंगा। जय बजरंग बली। केआरके की इस चुनौती पर अब तक सीएम योगी ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन उनके प्रशंसकों और आम सोशल मीडिया यूजर्स ने KRK के मजे लेने शुरू कर दिए हैं। यूजर्स अब केआरके के उन पुराने बयानों को खोज-खोजकर ला रहे हैं, जिनमें वो पहले भी इस तरह की बेतुकी बयानबाजी कर चुके हैं।
एक शख्स ने केआरके (KRK) की 16 मार्च, 2014 की उस पोस्ट को शेयर किया, जिसमें केआरके ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा था- मोदी जी जीत चुके हैं तो मैं हमेशा के लिए भारत छोड़कर जा रहा हूं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- मत आना और दुबई में रहकर शेखों के शौक पूरे करना। एक अन्य शख्स ने लिखा- जनाब आप 2015 में भी मोदी की जीत पर भारत छोड़ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- 10 मार्च के बाद दुबई में पंक्चर की दुकान खोल लेना।
एक शख्स ने लिखा- मुनव्वर राणा और आप, अपने बचनों पर टिके रहना! क्योंकि 11 मार्च के दिन, कइयों के 12 बजने वाले हैं!! अगर आप भारत आ भी गए गलती से तो,
धक्के मारकर चंदा लगाकर वापस भेजे जाओगे! क्योंकि बच्चा बच्चा जानता है-आएंगे तो योगी ही..और हां-ये पोस्ट डिलीट बिल्कुल मत करना।
बता दें कि यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। UP के पहले चरण में 10 फरवरी और दूसरे चरण में 14 फरवरी को वोटिंग हो चुकी है। यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहा है। अब अगले चरण में 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग होनी है।
हाल ही में केआरके ने उड़ाया था दीपिका का मजाक :
केआरके (KRK) ने तो दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' को 'सॉफ्ट पॉर्न' तक कह दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने दीपिका पादुकोण को 'सेक्स की मल्लिका' और करण जौहर को 'सेक्स का देवता' तक बता दिया है। केआरके ने गहराइयां की आलोचना करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- अभी सेक्स की मल्लिका दीपिका और सेक्स के देवता करण जौहर की सॉफ्ट पॉर्न फिल्म गहराइयां देख रहा हूं।
ये भी पढ़ें :
Special Story: यूपी चुनाव में 403 नहीं, इन 47 सीटों पर होगी रोचक लड़ाई, बदलेगा खेल
Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज
Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ
पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।