कपिल शर्मा का शो छोड़कर क्यों चली गई थीं 'पिंकी बुआ', उपासना सिंह ने आखिर बता ही दी असली वजह

Published : Jul 01, 2022, 08:24 PM IST
कपिल शर्मा का शो छोड़कर क्यों चली गई थीं 'पिंकी बुआ', उपासना सिंह ने आखिर बता ही दी असली वजह

सार

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उपासना सिंह द्वारा निभाया गया पिंकी बुआ का किरदार खूब पॉपुलर हुआ था। हालांकि, उनके अचानक शो छोड़ने से सबके मन में यही सवाल था कि उन्होंने यह फैसला क्यों लिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. उपासना सिंह (Upasana Singh) बॉलीवुड और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। खासकर उनकी कॉमेडी लोगों को खूब हंसाती है। एक वक्त था, जब वे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' (Comedy Nights With Kapil) में पिंकी बुआ (Pinki Bua) का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हो गई थीं। लेकिन बाद में वे इस शो से अलग हो गईं। अब उपासना ने एक बातचीत में कपिल का साथ छोड़ने के पीछे की असली वजह बताई है।

अपने काम से संतुष्ट नहीं थीं उपासना

उन्होंने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा कि कपिल और वे अब भी अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने उन्हें कहकर रखा है कि जब भी उनके पास कोई अच्छा रोल तो वे उन्हें बुला सकते हैं। उनके मुताबिक़, कपिल के साथ काम करते वक्त उन्हें पैसा तो अच्छा मिल रहा था, लेकिन जिस तरह का काम उन्हें मिल रहा था, उससे वे संतुष्ट नहीं थीं।

पैसा सभी की जिंदगी में जरूरी, लेकिन...

बकौल उपासना, "पैसा सभी की जिंदगी में जरूरी है।  लेकिन एक सीमा तक। एक वक्त के बाद आपके लिए काम की संतुष्टि ज्यादा जरूरी हो जाती है। जब मैंने शुरू किया तो मैं पैसों के लिए जोक मारकर खुश थी। लेकिन मैं आगे के लिए ऐसा नहीं सोचती। अब मैं ऐसे रोल करना चाहती हूं, जिससे संतुष्टि मिले। मैंने अपने प्रोड्यूसर्स को भी कह दिया है कि मुझे ऐसे रोल दें, जिन्हें मैं कर सकूं।"

दो साल बाद ही काम से संतुष्ट नहीं थीं उपासना

वे आगे कहती हैं, "अगर मुझे जो रोल मिल रहा है, उसे कोई भी कर सकता है तो मेरा पैसों में कोई इंटरेस्ट नहीं है। मैं कपिल का शो कर रही थी और दो साल तक यह टॉप शो रहा। लेकिन फिर ऐसा समय आया कि मुझे लगने लगा कि मेरे करने लायक कुछ नहीं है। मुझे पैसा अच्छा मिल रहा था। लेकिन मैंने कपिल को कह दिया कि मेरे पास चैलेंज नहीं हैं। मैंने उससे कहा कि मुझे ऐसे रोल दें, जो मैं पहले करती थी या फिर मुझे जाने दें। आज भी जब मैं कपिल से बात करती हूं तो उनसे यही कहती हूं कि मुझे तभी वापस बुलाएं, जब उनके पास मेरे लायक कोई दिलचस्प भूमिका हो।"

'गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान' में दिखीं थीं उपासना

वर्क फ्रंट की बात करें तो उपासना सिंह को पिछली बार 2020 में आए टीवी शो 'गैंग्स ऑफ़ फिल्मिस्तान' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए थे।

और पढ़ें...

तापसी पन्नू को कैसे मिली शाहरुख़ के साथ फिल्म? बोलीं- मेरी सिफारिश करने किसी ने फोन नहीं उठाया

सेट पर महेश भट्ट ने किया कुछ ऐसा कि सुष्मिता सेन को आ गया था गुस्सा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

अगर शाहरुख़ खान करते 'KGF' तो क्या होता फिल्म का हाल? राइटर ने किया बड़ा दावा

नयनतारा से रश्मिका मंदाना तक, बिना मेकअप इन 7 साउथ इंडियन एक्ट्रेस को पहचान पाना भी है मुश्किल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी