सार
तापसी पन्नू ने एक बातचीत में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' के बारे में बताया। उनकी मानें तो फिल्म का पहला शेड्यूल कंप्लीट हो गया और 'शाबाश मिथू' की रिलीज के बाद वे दूसरा शेड्यूल पूरा करेंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के अपोजिट उनकी अगली फिल्म 'डंकी' (Dunki)में लीड रोल निभा रही हैं। उनकी मानें तो उन्हें इस फिल्म में काम उनकी काबिलियत की वजह से मिला है। इसके लिए किसी ने उनकी सिफारिश नहीं की है। तापसी ने एक बातचीत में यह साझा किया।
ख़ुशी है कि काम अपने दम पर मिला
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में तापसी ने कहा, "मुझे बेहद ख़ुशी है कि फिल्म में मुझे काम पूरी तरह अपने क्रेडेंशियल और टैलेंट की वजह से मिला है। किसी ने मेरी सिफारिश करने के लिए फोन नहीं उठाया। मुझे फिल्म मिली, क्योंकि किसी को मेरा काम पसंद आया।"
फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया
तापसी कहती हैं, "मैंने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया और हम फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर चुके हैं। हम आधी से थोड़ी सी कम फिल्म कम्प्लीट कर चुके हैं। 'शाबाश मिथू' की रिलीज के बाद मैं अगले शेड्यूल के लिए जाऊंगी।"
शाहरुख़ संग काम को लेकर एक्साइटेड
तापसी ने इस दौरान शाहरुख़ खान के साथ फिल्म करने का मौका मिलने का एक्साइटमेंट शेयर किया। वे कहती हैं, "मुझे हर दिन अपने आपको चुटकी देकर विश्वास दिलाना पड़ता है कि ऐसा हो रहा है। मैं उनकी (शाहरुख़) फ़िल्में देखकर बड़ी हुई हूं। मेरे लिए शाहरुख़ खान हिंदी फिल्मों का इंट्रोडक्शन हैं। इसलिए एक ही फ्रेम में उनकी बगल में खड़ी होना सपना सच होने जैसा है। मैं बस यह उम्मीद करती हूं कि कहीं मुझसे कोई गलती न हो।"
दिसम्बर 2023 में रिलीज होगी डंकी
बात 'डंकी' की करें तो संजय दत्त के साथ 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और आमिर खान के साथ '3 इडियट्स' जैसी फ़िल्में बना चुके राजकुमार हिरानी शाहरुख़ खान स्टारर इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह शाहरुख़ के साथ उनकी पहली फिल्म है, जो दिसंबर 2023 में रिलीज होगी।
तापसी की कई फ़िल्में कतार में
तापसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे साउथ इंडियन सिनेमा से बॉलीवुड में आई हैं। उन्होंने 2013 में आई फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था, जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था। इसके बाद वे 'बेबी', 'पिंक', 'जुड़वां 2', 'मुल्क', 'सांड की आंख' और 'थप्पड़' जैसी हिंदी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्मों में 'लूप लपेटा', 'शाबाश मिथू', 'दोबारा' और 'ब्लर' शामिल हैं।
और पढ़ें...
सेट पर महेश भट्ट ने किया कुछ ऐसा कि सुष्मिता सेन को आ गया था गुस्सा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
अगर शाहरुख़ खान करते 'KGF' तो क्या होता फिल्म का हाल? राइटर ने किया बड़ा दावा
नयनतारा से रश्मिका मंदाना तक, बिना मेकअप इन 7 साउथ इंडियन एक्ट्रेस को पहचान पाना भी है मुश्किल
सुष्मिता सेन के 11 'बॉयफ्रेंड', कोई उम्र में 16 साल बड़ा तो कोई रहा 15 साल छोटा