
मुंबई. जब से महाराष्ट्र सरकार ने सिनेमाघर खोलने की घोषणा की है तभी से कई फिल्ममेकर्स ने अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान करना शुरू कर दिया है। आने वाले समय में कई सुपरस्टार्स की ब्लॉकबस्टर फिल्में थिएटर्स में रिलीज होगी। वहीं, मेकर्स ऐसे भी है जो अभी भी अपनी फिल्में ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे है। हर हफ्ते ओटीटी पर शानदार फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं। दिवाली से पहले और अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को भी ओटीटी पर धमाका देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि आने वाले शुक्रवार को कुछ क्राइम थ्रिलर तो कुछ कॉमेडी फिल्म और वेब सीरिज देखने को मिलेगी।
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज
27 अक्टूबर को एमएक्स प्लेयर पर गिरगिट वेब सीरीज रिलीज होगी। गिरगिरट की कहानी रणबीर और जाह्नवी नाम के कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। इस क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का निर्देशन संतोष शेट्टी ने किया है। इसमें तृप्ति खामकर, नकुल रोशन सहदेव, तानिया कालरा और अश्मिता जग्गी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। वहीं, नेटफ्लिक्स पर कॉल माई एजेंट वेब सीरीज देखने को मिलेगी। इसकी कहानी एक डूबती हुई टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी पर आधारित है। इसमें रजत कपूर, आहना कुमरा, सोनी राजदान लीड प्ले कर रहे हैं।
कृति सेनन-राजकुमार राव की फिल्म
29 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हम दो हमारे दो रिलीज होने वाली है। राज कुमार राव और कृति सेनन के लीड रोल वाली इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक जैन ने किया है। फिल्म में परेश रावल, रत्ना पाठक और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे। वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो पर इमरान हाशमी और निकिता दत्ता की हॉरर-थ्रिलर डिबुक- द कर्स इज रियल रिलीज होने वाली है। वहीं, अमेजन प्राइम वीडियो पर स्पोर्ट्स ड्रामा सीरीज मैराडोना-ब्लेस्ड ड्रीम भी रिलीज होगी। जी5 पर इसी दिन आफत-ए-इश्क नाम की फिल्म रिलीज होगी। इस ब्लैक कॉमेडी का डायरेक्शन इंद्रजीत नट्टोजी ने किया है। इसमें नेहा शर्मा, दीपक डोबरियाल, अमित सियाल, नमित दास और इला अरुण लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म हंगेरियन फिल्म लिजा, द फॉक्स-फेयरी का रीमेक हैं।
ये भी पढ़े -
बिखरे बाल और बिना मेकअप पोज मारती दिखी करीना कपूर तो मुंह में उंगली डाले नाना से मिलने पहुंचा जेह
न होता ये हादसा तो 'मोहरा' में अक्षय की हीरोइन होती ये एक्ट्रेस, हफ्तेभर शूटिंग भी कर ली थी लेकिन..
Karwa Chauth: पहले किन्नर बहू की सास को पति ने करवा से पिलाया पानी फिर बाहों में लेकर चूमा माथा
Neha Kakkar 1stAnniversary: ढलता सूरज और पति की बाहों में खोई दिखी सिंगर, गुलाबी ड्रेस में आई नजर
लाल जोड़ा और मच्छरों से भरा कमरा, शाहरुख खान की पत्नी ने ऐसी जगह बिना पति के गुजारी थी सुहागरात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।