Exclusive: जब काइट्स के गानों की रिकॉर्डिंग पर KK ने गीतकार से की थी एक रिक्वेस्ट

Published : Jun 01, 2022, 11:46 AM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 12:21 PM IST
Exclusive: जब काइट्स के गानों की रिकॉर्डिंग पर KK ने गीतकार से की थी एक रिक्वेस्ट

सार

केके के नाम से मशहूर बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ(Bollywood singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK) के निधन पर उनके साथ काम कर चुके गीतकार(lyricist) नासिर फ़राज़ ने कुछ यादें शेयर की हैं। फिल्म काइट़्स(Kites) में नासिर फ़राज़ के लिखे  गीत-'दिल क्यों मेरा शोर करे' और 'जिंदगी दो पल की' को KK ने अपनी आवाज देकर लोकप्रिय बना दिया था। पढ़िए नासिर फ़राज़ की जुबानी केके किस स्वभाव के इंसान थे...

बॉलीवुड डेस्क. महज 54 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए KK के नाम से मशहूर बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ(Bollywood singer Krishnakumar Kunnath popularly known as KK) के निधन से म्यूजिक लवर्स के साथ ही उनके साथ काम कर चुके गीतकार भी बहुत दु:खी हैं। केके के निधन पर गीतकार(lyricist) नासिर फ़राज़ ने कुछ यादें शेयर की हैं। नासिर फ़राज़ ने वर्ष 2010 में रिलीज हुई फिल्म काइट़्स(Kites) के गाने लिखे थे। इसके दो सांग-'दिल क्यों मेरा शोर करे' और 'जिंदगी दो पल की' को KK ने अपनी आवाज देकर लोकप्रिय बना दिया था। 'दिल क्यों मेरा...' ऋतिक रोशन, कंगना रनौट और बार्बरा मोरी(Bárbara Mori) पर फिल्माया गया था।  जबकि 'जिंदगी दो पल की...ऋतिक और मोरी पर शूट हुआ था।' पढ़िए नासिर फ़राज़ की जुबानी केके किस स्वभाव के इंसान थे...

इतने बड़े सिंगर होकर भी पूछने से नहीं हिचकते थे
केके से मेरी मुलाकात राजेश रोशन के स्टूडियो में हुई थी। राजेश रोशन ने केके से मुझे मिलवाते हुए कहा कि इन्होंने ही काइट्स के गाने लिखे हैं। केके ने गाने पढ़े और मुस्कराकर कहा-एक बार आप इन्हें पढ़कर सुना देंगे? दरअसल, वे तलफ़्फ़ुज़(शब्दों के उच्चारण) को लेकर हमेशा सजग रहते थे। कितने भी री-टेक हों, लेकिन जब तक खुद संतुष्ट नहीं होते थे, तब तक सुधार करते थे। रिकॉर्डिंग के समय वे स्टूडियो के उस पर से इशारा करके पूछते कि सही गाया। हम कांच के उस पर खड़े केके के इशारे को समझ जाते।

(KK के साथ नासिर फराज और उनका बेटा, दूसरे चित्र में राजेश रोशन के साथ)

तुम पर तो लड़कियां मरती हैं
काइट्स के गाने रिकॉर्ड होने के बाद केके ने राजेश रोशन से पूछा कैसा गाया? राजेश रोशन मुस्कराए और बातचीत के दौरान कहा कि तुम पर तो लड़कियां मरती हैं। केके से मेरी मुलाकात काइट्स के दौरान ही हुई थी। पिछले दिनों मैं एक एलबम की तैयारी कर रहा था, तब मैंने अपने प्रोड्यूसर से कहा था कि इसमें आवाज अगर केके की हो, तो मजा आएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आज सुबह से मोबाइल पर लगातार मैसेज आ रहे हैं। केके जितने बड़े सिंगर थे, उतने ही बड़े इंसान भी। बहुत बड़े दिल वाले थे। रिकॉर्डिंग के समय मैंने कभी यह नहीं देखा कि वे नाराज हुए हों या तनाव में आए हों। उनका जाना एक बड़ी क्षति है।  बता दें कि काइट्स अनुराग बासु ने डायरेक्ट की थी। स्टोरी राकेश रोशन ने लिखी थी, जबकि म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन और सलीम-सुलेमान थे।

अब जानें केके से जुड़ा अपडेट
कोलकाता पुलिस ने केके की मौत पर अनेचुरल डेथ की FIR दर्ज की है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह मामला न्यू मार्केट पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। इसके ही इलाके में वो पांच सितारा होटल आता है, जहां केके ठहरे थे और अस्पताल ले जाने से पहले असहज महसूस कर रहे थे। पुलिस ने कहा-"हमने गायक केके की मौत की जांच शुरू कर दी है। हम होटल स्टाफ से बात कर रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि अस्पताल ले जाने से पहले क्या हुआ था।"

यह भी पढ़ें
KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो
KK Passed Away: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायक बनने की कहानी...

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़