ऊर्फी जावेद की मां के सामने सिक्योरिटी गार्ड ने की बदतमीजी, भड़की एक्ट्रेस ने कही ये बात, देखें Video

Published : Mar 28, 2022, 09:44 PM IST
ऊर्फी जावेद की मां के सामने सिक्योरिटी गार्ड ने की बदतमीजी, भड़की एक्ट्रेस ने कही ये बात, देखें Video

सार

उर्फी जावेद अमूमन हर दिन सुर्खियों में रहती हैं। इसके पीछे उनकी अजीबो गरीब फैशन सेंस है। वो कुछ ऐसा पहनकर घूमती दिखाई देती हैं जो लोगों को हैरान करके रख देता है। वो हर किसी के सोच से परे जाकर ड्रेस पहनती है। लेकिन 28 मार्च को वो दो वजहों से चर्चा में रहीं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मुंबई. उर्फी जावेद (urfi javed) को 'चर्चा क्वीन' का खिताब दिया जा सकता है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता है जब वो सुर्खियों में नहीं रहती  हैं। अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से वो इंटरनेट पर छाई रहती है। सोमवार यानी 28 मार्च को भी वो हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं। अदाकारा ने एक तो कुछ ऐसा पहनकर सड़कों पर घूमती नजर आईं जो हमारे और आपके सोच से परे होगा। वहीं, दूसरी वजह उनका सिक्योरिटी गार्ड पर भड़कना था। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उर्फी जावेद एक शख्स से बात करती नजर आ रही हैं। वो उस शख्स पर भड़की दिखाई देती हैं। इंस्टाबॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस आगे से कट लगे हुए आउटफिट में दिख रही हैं। इस दौरान वो सिक्योरिटी गार्ड्स को तमीज से रहने और प्यार से बात करने के लिए कह रही हैं। इस दौरान उर्फी के कुछ और साथी भी सिक्यूरिटी गार्ड को कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

फोटोशूट के दौरान उर्फी के साथ गार्ड ने की बदतमीजी

इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि उर्फी अपने लेटेस्ट आउटफिट में एक पार्क एयरिया में गई। वो वहां फोटोशूट कराने के लिए पहुंची थी। लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए फोटोशूट करने से मना कर दिया। जिस पर उर्फी गुस्से में नजर आईं और गार्ड को तमीज से बात करने के लिए बोलीं। इसके बाद वो वहां से उखड़े हुए मूड में निकल जाती हैं। इतना ही नहीं वो उस शख्स पर भी भड़कती दिखती हैं जो उन्हें यहां फोटोशूट के लिए लाया था।

उर्फी की मां  और बहन पहली बार कैमरे के सामने आईं

पहली बार अदाकारा अपनी मां और बहन के साथ पैपराजी के कैमरे में कैद हुई। उनकी बहन उनकी तरह ही खूबसूरत और स्टाइलिश दिखीं। जबकि मां भी दोनों बेटियों की तरह खूबसूरत थीं। 

उर्फी जावेद के 28 मार्च के लुक को देखकर टोलर्स उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिए। वीडियो को देखकर कई यूजर्स उन्हें ढंग के कपड़े पहनने की नसीहत देते नजर आए। वहीं एक यूजर्स ने उर्फी की मम्मी को देखकर कहा बहुत सुंदर मां हैं। वहीं एक ने लिखा कि खूबसूरत फैमिली को शांति से जीने दो।
 

और पढ़ें:

WILL SMITH कभी शराब के नशे में रहते थे धुत, सेक्स के थे एडिक्ट, जानें उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प बातें

पूजा बनर्जी ने दिखाई बेबी की पहली झलक, क्यूट नेम के साथ लिखा दिल छूने वाला मैसेज

ANANYA PANDAY ने रैंप पर दिखाई कुछ ऐसी अदाएं सुहाना खान के छूटे पसीने, कर डाले कुछ ऐसे कमेंट

RRR ने बाहुबली 2 का वीकेंड रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, राजामौली की फिल्म ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?