नागरिकता कानून को लेकर बोली एक्ट्रेस, अंग्रेजों के काले कानून जैसा है CAA

नागरिकता कानून को लेकर पिछले दो महीने से देशभर में विरोध हो रहा है। वहीं, बॉलीवुड में भी कई स्टार्स इस कानून का विरोध कर रहे हैं तो कई इसके पक्ष में अपनी राय रख रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2020 4:02 AM IST

मुंबई. नागरिकता कानून को लेकर पिछले दो महीने से देशभर में विरोध हो रहा है। वहीं, बॉलीवुड में भी कई स्टार्स इस कानून का विरोध कर रहे हैं तो कई इसके पक्ष में अपनी राय रख रहे हैं। वहीं, दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए को लेकर विरोध जारी है। ऐसे में कांग्रेस की पूर्व नेता उर्मिला मातोंडकर ने भी इस कानून की तुलाना अंग्रेजों के रोलेट एक्ट से कर दी और कहा कि ये अंग्रेजों के काले कानून जैसा है। 

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक्ट्रेस ने कही ये बात 

Latest Videos

उर्मिला मातोंडकर ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर बात करते हुए कहा कि जिस इंसान ने गांधीजी पर गोली चलाई थी। वो इंसान कौन था, क्या वो मुसलमान था, क्या वो सिख या ईसाई था? वो इंसान एक हिंदू था। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अब मैं इससे आगे क्या कहूं। क्योंकि ये बात हम सबके लिए इतनी भयानक है, इस बात को हर दिन सुबह उठकर दिमाग में रखना इतना भयानक है कि इस बात में कई चीज़ें शामिल हैं।' 

उर्मिला मातोंडकर ने आगे कहा कि साल 1919 में दूसरा विश्वयुद्ध खत्म होने के बाद ब्रिटिशर्स को पता था कि हिंदुस्तान में असंतोष फैल रहा है और ये असंतोष बाहर आने वाला है इसलिए वो एक कानून लेकर आए थे, उस कानून का नाम बहुत बड़ा था लेकिन उसे रोलेट एक्ट के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि वो कानून रोलेट के डेलिगेशन द्वारा लाया गया था। उर्मिला कहती हैं कि उस कानून के मुताबिक किसी भी शख्स को देश विरोधी गतिविधियां करने पर बिना किसी पूछताछ और सबूत के जेल में डालने की अनुमति सरकार को थी। 

 

एक्ट्रेस ने काले कानून से की सीएए की तुलना 

उर्मिला मातोंडकर आगे कहती हैं कि रोलेट एक्ट काफी खतरनाक था। वो 1919 का कानून और आज 2019 का सीएए कानून है। ये दोनों कानून इतिहास में काले कानून के नाम से दर्ज होंगे। आज जिस तरह लोग रास्ते पर उतर रहे हैं और उस वक्त जिस तरह से लोग रास्ते पर उतरे थे उन्होंने वो वक्त देखा तो नहीं लेकिन जिस तरह से पढ़ा है ये उसकी याद दिलाते हैं। ये कानून गरीबों के खिलाफ है और वो गरीब कोई भी गरीब शख्स हो सकता है। ऐसा एहसास दिलाया जाता है कि ये कानून मुसलमानों के खिलाफ है, लेकिन उसके अलावा आज कहीं न कहीं 15 प्रतिशत मुसलमानों का डर 85 प्रतिशत हिंदुओं को बताकर उनपर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो