उर्मिला को सता रही कश्मीर में रहने वाले बीमार सास-ससुर की चिंता, बोलीं- 22 दिन से नहीं मिली खबर

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटा दिया था। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं खत्म हो चुकी हैं। साथ ही राज्य को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया है। राज्य में हालातों को देखते हुए सरकार ने कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ ही फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 30, 2019 8:32 AM IST

मुंबई। एक्ट्रेस से पॉलिट‍िश‍ियन बनीं उर्मिला मातोंडकर ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हो रही दिक्कतों की वजह से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने वाली उर्मिला ने कहा- मेरे सास-ससुर कश्मीर में हैं। दोनों को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की शिकायत है। वहां इंटरनेट और फोन बंद होने की वजह से मेरे पति पिछले 22 दिनों से अपने मां-बाप से बात नहीं कर पाए हैं। हमें तो ये तक नहीं पता कि उनके पास जरूरत की दवाएं मौजूद हैं या नहीं।  

अमानवीय तरीके से हटाया 370...
उर्मिला ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के तरीके को अमानवीय बताया। उन्होंने कहा- दिक्कत ये नहीं कि 370 को हटाया गया, लेकिन इसे हटाने का तरीका पूरी तरह गलत है।" इसे हटाए जाने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में जो हालात पैदा हुए हैं, उसकी वजह से कई लोग अपने घरवालों से बात तक नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटा दिया था। इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं खत्म हो चुकी हैं। साथ ही राज्य को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया है। राज्य में हालातों को देखते हुए सरकार ने कड़े सुरक्षा इंतजामों के साथ ही फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं। हालांकि अब जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने लगे हैं। इंटरनेट और टेलीफोन लाइन धीरे-धीरे चालू की जा रही हैं। 
 
उर्मिला ने 9 साल छोटे बिजनेसमैन से की है शादी...
उर्मिला ने 3 मार्च 2016 को खुद से 9 साल छोटे मोहसिन मीर अख्तर से शादी की। मोहसिन कश्मीर बेस्ड बिजनेसमैन और मॉडल हैं। सेरेमनी काफी प्राइवेट रही, जिसमें दोनों पक्षों के चुनिंदा रिश्तेदार और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। बता दें कि उर्मिला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1980 में आई फिल्म 'कलयुग' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म ‘मासूम’ (1983) से उन्हें पहचान मिली। इसमें उनके साथ जुगल हंसराज भी थे। 1991 में 'नरसिम्हा' फिल्म से उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री की। 

कौन हैं उर्मिला के पति...
मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं। इसमें वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे। मोहसिन कश्मीर की बिजनेस फैमिली से हैं। लेकिन वे हमेशा से मॉडल बनने का सपना देखते रहे हैं। इसके अलावा मोहसिन 'चकदे इंडिया' और 'बीए' पास जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं शिल्पा शुक्ला के साथ कॉमेडी फिल्म 'मुंबई मस्त कलंदर' में अहम रोल प्ले कर चुके हैं। मोहसिन फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए मॉडलिंग कर चुके हैं।
 

Share this article
click me!