उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार, लिखा- प्लीज मुझे बचा लो

उर्वशी रौतेला इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लीजेंड' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट की, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। हालांकि, एक घंटे बाद ही उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लोगों से मदद मांगी। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द लीजेंड' (The Legend )के बिहाइंड द सीन का एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, "प्लीज मुझे बचा लो। एक एक्ट्रेस के तौर पर मेरी पहली पैन इंडिया फिल्म 'द लीजेंड' 28 जुलाई 2022 को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है।" हालांकि, एक घंटे बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी।

वीडियो में एक्शन सीन शूट करती दिख रही थीं उर्वशी

Latest Videos

उर्वशी ने जो वीडियो शेयर किया था, उसमें वे एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करती नज़र आ रही थीं। 28 साल की उर्वशी ने पूरी तरह ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था और उनके हाथ में गन नज़र आ रही थी। उनके सामने हथियारबंद गुंडे दिखाई दे रहे थे, जो उन पर हमले की कोशिश कर रहे थे।

पांच भाषाओं में रिलीज होगी 'द लीजेंड'

जे. डी. जैरी के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर ' 'द लीजेंड' से अभिनेता सर्वानन बतौर लीड एक्टर डेब्यू कर रहे हैं। उर्वशी की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने 18 जुलाई को रिलीज किया था, जिसके साथ इसका पहला गाना 'पो पो पो' भी सामने आया था। फिल्म के ट्रेलर और गाने को सोशल मीडिया यूजर्स का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म हिंदी के साथ तमिल, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। 

2013 से फिल्मों में एक्टिंग हैं उर्वशी रौतेला

बात उर्वशी के करियर की करें तो वे एक्ट्रेस के साथ-साथ मॉडल भी हैं। 2015 में उन्होंने मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था और मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।उर्वशी उस वक्त महज 19 साल की थीं, जब उन्होंने खुद से 38 साल बड़े सनी देओल की पत्नी की भूमिका निभाते हुए 'सिंह साहब द ग्रेट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बाद में उर्वशी को 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती',  'हेट स्टोरी 4' और 'पागलपंती' जैसी फिल्मों में देखा गया। पिछली बार वे बड़े पर्दे पर 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' में दिखाई दी थीं, जिसे निगेटिव रिव्यू मिलने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया गया था।

और पढ़ें...

रणवीर सिंह के NUDE फोटोशूट पर आलिया भट्ट का रिएक्शन, बोलीं- मैं सवाल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती

71 साल के रजनीकांत तमिलनाडु के सबसे ज्यादा TAX भरने वाले एक्टर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया सम्मान

पैपराजी ने ऐसा क्या पूछ लिया कि राखी सावंत को आ गया 'गुस्सा', सरेआम करने लगीं हाथापाई

न्यूड होकर गुलाब की पंखुड़ियों के बीच लेटीं उर्फी जावेद, लोगों ने मजाक उड़ाते हुए कहा- अरे कोई पंखा चलाओ रे

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December