दीपिका पादुकोण को कसकर चूमती दिखीं उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत की रूमर्स गर्लफ्रेंड ने क्यों किया ऐसा

Published : Sep 22, 2022, 06:58 PM ISTUpdated : Sep 22, 2022, 07:23 PM IST
दीपिका पादुकोण को कसकर चूमती दिखीं उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत की रूमर्स गर्लफ्रेंड ने क्यों किया ऐसा

सार

उर्वशी  रौतेला एक फ्लाइट में दीपिका पादुकोण के गाल पर चुंबन करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दीपिका भी इस दौरान अपनी क्यूट स्माइल बिखेरती नजर आ रही हैं। दोनों ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहीं हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पिछली रिलीज़ फिल्में बॉक्स ऑफिस परकोई खास कमाल नहीं कर पाईं थी। इस बीच कान्स फिल्म फेस्टीवल में जरुर एक्ट्रेस ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। हालांकि फेल्युअर के बावजूद   अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, इस समय में कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं, हाल ही में एक फ्लाइट में उर्वशी रौतेला से उनकी मुलाकात हो गई। कथित तौर पर, दोनों दुबई से मुंबई वापस आ रहीं थी, इस, दौरान उनका आमना सामना हो गया । दीपिका के एक फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर उनकी और उर्वशी की एक तस्वीर शेयर की है।

दीपिका के गाल को चूमती दिखी उर्वशी

उर्वशी, जो हाल ही में ऋषभ पंत के साथ अपने कथित अफेयर की वजह से सुर्खियों में है, दीपिका के गाल पर चुंबन करती हुई दिखाई दे रही है। वहीं दीपिका भी इस दौरान अपनी क्यूट स्माइल बिखेरती नजर आ रही हैं। दीपिका और उर्वशी ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहीं हैं। 

दीपिका ने दिखाया स्टनिंग लुक

अपनी फ्लाइट के बाद बुधवार रात दीपिका पादुकोण को  बोल्ड अंदाज में एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया। उन्होंने डेनिम जैकेट और कूल सनी के साथ ब्लैक आउटफिट में रॉक किया। इस बीच, गुरुवार दोपहर को, दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और जॉन अब्राहम  के साथ  'पठान' के बारे में एक अपडेट शेयर किया । उसने अपने डबिंग सेशन में एक झलक दी। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि 'work is in progress'। डबिंग स्टूडियो से तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "#WIP #pathaan।" Have a look :

 

'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। यह जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा, दीपिका के पास में फिल्मों की एक सॉलिड लाइनअप है। वह प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' ( Project K ) में नज़र आएंगी, अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) के साथ 'द इंटर्न' ( 'The Intern ) और ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) के साथ 'फाइटर' ( Fighter) में नजर आएंगी। कथित तौर पर, वह शाहरुख की 'जवान' (Jawan ) में भी एक खास कैरेक्टर में दिखेंगी।

ये भी पढ़ें-
राजू श्रीवास्तव का यह ख्वाब अधूरा ही रह गया, हार्ट अटैक से पहले कर रहे थे इसे पूरा करने की तैयारी
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा ने कही यह बड़ी बात
PM मोदी बोले- 'राजू ने हमारे जीवन को रोशन किया', सीएम योगी से लेकर अक्षय कुमार तक कई सेलेब्स ने दी
राजू श्रीवास्तव के आखिरी 43 दिन: कभी ब्रेन डेड होने की खबर आई तो कभी पत्नी की बातें सुन खोल ली थीं

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया