भारतीय राष्ट्रगान गाकर 75वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन

'ओम जय जगदीश हरे' और 'जन गण मन' को नए अंदाज में गाकर कई भारतीय श्रोताओं की वाहवाही लूट चुकीं अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े समारोह में परफॉर्म करेंगी। वे पहली बार भारत आ रही हैं।

Akash Khare | Published : Aug 6, 2022 11:27 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपने अलग अंदाज में 'ओम जय जगदीश हरे' और 'जन गण मन' गाने वालीं अफ्रीकन-अमेरिकन सिंगर मैरी मिलबेन भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी। यह जानकारी 'इंडियन काउंसिल फॉर कल्चरल रिलेशन' (ICCR) ने स्टेटमेंट जारी करके दी है।  ICCR ने बताया कि मैरी मिलबेन को स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए इनवाइट किया गया था और वे भारत आने के लिए राजी भी हो गई हैं। बता दें कि मिलबेन पहली अमेरिकी आर्टिस्ट हैं जिन्हें ICCR द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए इनवाइट किया गया है। 

आने से पहले दिया यह बयान
भारत आने से पहले मिलबेन ने एक बयान जारी करते हुए कहा, 'डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नक्शेकदम पर चलते हुए, मैं भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न पर सांस्कृतिक राजदूत के रूप में संयुक्त राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं।'

एक तीर्थयात्री के रूप में आएंगी
मिलेबन ने आगे कहा, 'जब मैं भारत की अपनी पहली यात्रा की तैयारी कर रही हूं, तो मेरे मन में डॉ. मार्टिंन किंग लूथर के वो शब्द गूंज रहे हैं जब उन्होंने कहा था कि 'दूसरे देशों में, मैं एक पर्यटक के रूप में जा सकता हूं लेकिन भारत में, मैं एक तीर्थयात्री के रूप में आता हूं।' बता दें कि मिलबेन अपनी भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के अलावा लखनऊ का दौरा करने की भी प्लानिंग भी कर रही हैं।

भारत में पहली बार करेंगी परफॉर्म
बता दें कि 40 वर्षीय मैरी मिलबेन अमेरिका को रिप्रेजेंट करने वाली ऑफिशियल गेस्ट होंगी और पहली बार भारत में परफॉर्म करेंगी। मिलबेन ही भारतीय राष्ट्रगान गाकर इस समारोह में उद्घाटन करेंगी। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस का यह जश्न 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर मनाया जाएगा।

और पढ़ें...

शॉर्ट ड्रेस में आलिया भट्ट ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, रणबीर कपूर संग 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन पर जुटीं

स्विमसूट में सुष्मिता को देख ललित मोदी ने किया ऐसा कमेंट, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'चचा प्यार में पगला गए हैं'

29 years of Khal Nayak: घई ने माधुरी संग किया था ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज, आमिर निभाना चाहते थे लीड रोल

Share this article
click me!