- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 29 years of Khal Nayak: घई ने माधुरी संग किया था ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज, आमिर निभाना चाहते थे लीड रोल
29 years of Khal Nayak: घई ने माधुरी संग किया था ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज, आमिर निभाना चाहते थे लीड रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क. आज से ठीक 29 साल पहले 6 अगस्त 1993 को संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) स्टारर फिल्म 'खलनायक' (Khal Nayak) रिलीज हुई थी। यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस जमाने में 23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसकी कहानी एक भागे हुए टेररिस्ट क्रिमिनल और उसको पकड़ने की कोशिश करते पुलिस वाले के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। फिल्म का निर्माण और निर्देशन सुभाष घई (Subhash Ghai) ने किया था। यह फिल्म दो कारणों से बेहद चर्चा में रहे। एक तो फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त की गिरफ्तारी के चलते और दूसरा अपने म्यूजिक और गाने 'चोली के पीछे' (Choli Ke Peeche) की वजह से। आज इस फिल्म के 29 साल पूरे होने पर जानिए इससे जुड़ी कुछ खास बातें….

फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुभाष घई पहले इस फिल्म को एक आर्ट फिल्म के तौर पर बना रहे थे। ऐसे में कहानी लिखते वक्त उन्होंने नाना पाटेकर (Nana Patekar) और जैकी श्रॉफ के नाम फाइनल कर लिए थे। वे दोनों कलाकारों से फिल्म के बारे में पहले ही चर्चा कर चुके थे। पर जैसे-जैसे वे इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखते गए। वैसे-वैसे फिल्म का लीड किरदार एक गुमराह हुए नौजवान को बन गया। घई ने जब नाना को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने घई को अपनी मर्जी से हीरो चुनने की आजादी तो दे दी पर फिर कभी दोबारा उनके साथ काम नहीं किया।
नाना ने कई इंटरव्यूज में घई के बारे में गलत बातें कहीं। उन्होंने मीडिया को बताया कि घई के पास फिल्म बनाने का बजट नहीं था इसलिए वे चाहते थे कि नाना इस रोल को मुफ्त में करें। इस पर जब नाना ने मना कर दिया तो घई ने उन्हें फिल्म से निकालकर संजय दत्त को कास्ट कर लिया।
सुभाष घई ने आमिर खान (Aamir Khan) को इस फिल्म में जैकी श्रॉफ वाला किरदार ऑफर किया था पर आमिर संजय दत्त वाला रोल प्ले करना चाहते थे। ऐसे में दोनों के बीच बात नहीं बन पाई।
फिल्म में संजय दत्त वाला किरदार निभाने के लिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी सुभाष घई को मनाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन घई यह रोल पहले ही संजय दत्त को दे चुके थे।
यह फिल्म अपने म्यूजिक के लिए भी जानी जाती है। 'खलनायक' के साउंडट्रैक एल्बम की 10 मिलियन कॉपी बिकी थीं। यह फिल्म 'बाजीगर' (Baazigar) के साथ सम्मिलित रूप से उस साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला साउंडट्रेक एल्बम था।
39वें फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Awards) में इस फिल्म में 11 नॉमिनेशंस में से 2 अवॉर्ड अपने नाम किए थे। ये दोनों ही अवॉर्ड फिल्म के गाने 'चोली के पीछे...' को ही मिले थे। जहां अल्का याज्ञनिक (Alka Yagnik) और ईला अरुण (Ila Arun) को संयुक्त रुप से बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था, वहीं सरोज खान (Saroj Khan) को इस गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड दिया गया था।
फिल्म के गाने 'चोली के पीछे...' को लेकर देशभर में खूब विवाद छिड़ा। लोग इस गाने को बैन करने की अपील लेकर कोर्ट भी पहुंचे पर अंत में यह गाना रिलीज हुआ।
1993 में 'खलनायक' 6 अगस्त को रिलीज हुई। इसी साल शाहरुख खान की 'बाजीगर' 12 नवंबर को और 'डर' (Darr) 24 दिसंबर को रिलीज हुई। तीनों ही फिल्मों में फिल्म के नायकों को खलनायक के तौर पर पेश किया गया और तीनों ही हिट रहीं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के प्यार के किस्से भी खूब चर्चा में रहे। कहा तो यह भी जाता है कि माधुरी से तब सुभाष घई ने उनके एग्रीमेंट में ‘नो प्रेगनेंसी’ क्लॉज पर भी साइन करा लिए थे। हालांकि बाद में जब संजय का नाम टाडा केस में आया तो माधुरी ने उनसे दूरी बना ली।
फिल्म की शूटिंग पूरी ही होने वाली थी कि संजय दत्त मुंबई बम धमाकों के मामले में गिरफ्तार हो गए। लोगों को लगा कि सुभाष घई की ये फिल्म अब कभी रिलीज नहीं होगी। लेकिन, संजय दत्त की सर्वोच्च न्यायालय को लिखी चिट्ठी रंग लाई और उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद संजय ने सिद्धिविनायक के बाद मातोश्री जाकर माथा टेका और फिल्म की डबिंग पूरी की। फिल्म के गाने को लेकर हुए विवाद में भी सुभाई घई को शिवसेना (Shiv sena) के मुखपत्र 'सामना' (Saamna) की काफी मदद मिली थी। फिल्म को लेकर पब्लिक का मूड भांपने के लिए सुभाष घई ने फिल्म के एक साथ करीब एक दर्जन प्रीमियर किए। इस दौरान उमड़ी भीड़ को देख घई को यकीन हो गया कि ये फिल्म फ्लॉप नहीं होने वाली और ऐसा हुआ भी। आज यह फिल्म हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्मों में गिनी जाती है।
और पढ़ें...
आमिर खान ने होस्ट की 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग, फिल्म देखने पहुंचे कई सेलेब्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।