- Home
- Entertianment
- Bollywood
- कभी चुड़ैल बनकर डराने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने नए फोटोशूट से किया हैरान, टोन्ड बॉडी देखकर घायल हुए फैंस
कभी चुड़ैल बनकर डराने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने नए फोटोशूट से किया हैरान, टोन्ड बॉडी देखकर घायल हुए फैंस
- FB
- TW
- Linkdin
तृप्ति ने दस अलग-अलग पोज में फोटो शेयर की हैं। इनमें से कुछ फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट हैं तो कुछ कलर्ड हैं। इन्हें शेयर करते हुए तृप्ति ने लिखा, 'फीलिंग ब्लू'। इस फोटोशूट को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर साशा जयराम ने कैप्चर किया है।
इन तस्वीर में तृप्ति की स्टाइलिंग भी साशा ने ही की है और फोटोज में तृप्ति जो कार्डियन पहने नजर आ रही हैं, वह भी साशा का ही है। कुछ तस्वीरों में तृप्ति ने लाइट ब्राउन लिपस्टिक और ब्रोंज आईशैडो मेकअप कैरी किया है।
अनुष्का शर्मा, शरवरी बाघ, तारा सुतरिया, अथिया शेट्टी, बनिता संधू, वीजे अनुषा, सेलिब्रिटी स्टाइलिश तान्या घवरी समेत कई सेलेब्स ने इस फोटोशूट की तारीफ की है।
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो तृप्ति ने 2017 में श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'पोस्टर बॉयज' से डेब्यू किया था इसके बाद वे 2018 में रिलीज हुई 'लैला मजनू' में नजर आई थीं, जहां से लोगों ने उन्हें नोटिस किया था। इसके बाद अनुष्का शर्मा के बैनर तले बनी नेटफ्लिक्स की फिल्म 'बुलबुल' में तृप्ति के काम की तारीफ हुई थी। इस फिल्म में वे एक चुड़ैल के रोल में नजर आई थीं।
जल्द ही तृप्ति, इरफान खान के बेटे बाबिल खान के साथ फिल्म 'क्वाला' में नजर आएंगी। इसके अलावा वे इन दिनों विकी कौशल के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म की भी शूटिंग कर रही हैं।
और पढ़ें...
ब्लू बिकिनी में नजर आई पूजा बेदी की बेटी अलाया, बीच पर योगा भी किया, देखें तस्वीरें
जानिए क्या है वो वजह, जिसके चलते चप्पल पहनकर 'लाइगर' का प्रमोशन कर रहे हैं विजय देवरकोंडा