- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आमिर खान ने होस्ट की 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग, फिल्म देखने पहुंचे कई सेलेब्स
आमिर खान ने होस्ट की 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रीनिंग, फिल्म देखने पहुंचे कई सेलेब्स
एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई के जुहू स्थित रिकॉर्डिंग स्टूडियो सनी सुपर साउंड में आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की स्क्रीनिंग रखी गई। इस मौके पर कई सेलेब्स फिल्म देखने पहुंचे। 5 अगस्त की देर शाम आयोजित की गई इस स्क्रीनिंग में खुद आमिर खान भी मौजूद थे। बता दें कि यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई टॉम हैंक्स (Tom Hanks) अभिनीत हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' (Forest Gump) का रीमेक है। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी नजर आएंगे। 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही यह फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) से क्लैश होगी। देखें तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस फिल्म स्क्रीनिंग इवेंट में आमिर खान सिंपल पर स्टाइलिश लुक में नजर आए। आमिर ने ब्राउन शॉर्ट कुर्ते के साथ ब्लैक धोती पैंट पेयर की।
इवेंट में उनके अलावा फिल्म के स्क्रीनप्ले राइटर अतुल कुलकर्णी, प्रोड्यूसर संदीप सिंह, एक्टर मकरंद देशपांडे और शेखर सुमन भी नजर आए।
इस मौके पर 'बाहुबली' जैसे किरदार को अपनी आवाज देने वाले एक्टर शरद केलकर भी पहुंचे। वे यहां अपनी पत्नी कीर्ति केलकर के साथ पहुंचे।
शेखर सुमन भी यहां अपनी पत्नी अलका सुमन के साथ पहुंचे। इस फ्लोरल हाफ शर्ट में शेखर बेहद यंग नजर आ रहे थे।
इस फिल्म स्क्रीनिंग में जुग जुग जियो' फेम मनीष पॉल और 'खामोशियां' और 'पलटन' फेम एक्टर गुरमीत चौधरी समेत कई अन्य कलाकार भी शामिल हुए।
और पढ़ें...
ब्लू बिकिनी में नजर आई पूजा बेदी की बेटी अलाया, बीच पर योगा भी किया, देखें तस्वीरें