राष्ट्रीय युवा दिवस पर हम ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में आपको बता रहे हैं, जो युवाओं में जोश भर देती हैं। वे सिस्टम से सवाल करना, सपनों के लिएल लड़ना और देश के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभाना सिखाती हैं। 

National Youth Day: आज यानि 12 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। यह सिर्फ़ एक तारीख नहीं, बल्कि देश के युवाओं के लिए क मौका है कि वो अपने संघर्ष को पैना करें, सपनों और बदलाव की ताक़त को महसूस करें।

बॉलीवुड में समय-समय पर ऐसी फ़िल्में बनाई गई हैं, जो युवाओं को आत्मविश्वास के साथ देशप्रेम, ईमानदारी फैसला करने की सीख देती हैं। युवा ही हैं जो घिसे पिटे सिस्टम को बदलने की ताकत रखते हैं, वो सरकार से सवाल करते हैं। फिल्म का नायक भी अपने जुझारू रवैए से युवाओं में जोश भर देता है।

रंग दे बसंती (2006)

आमिर खान के लीड रोल वाली फिल्म में देश के लिए जान हथेली पर रखने वाले युवाओं को सिस्टम की कमियों के खिलाफ लड़ना सिखाया गया है। यह फ़िल्म सिखाती है कि खामोशी से सब कुछ सहने से एकदिन आपका हाथ खाली रह जाएगा। यदि कोई चीज गलत है तो फिर उसे हर हाल में बदला जाना चाहिए। 

3 इडियट्स (2009)

आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी के साथ करीना कपूर के लीड रोल वाली फिल्म में युवाओं को सीख मिलती है कि हर हाल में वही करो, जो तुम करना चाहते हो। यदि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की बजाए इंजीनियर बनने की कोशिश करते तो वे शायद इतना सफल नहीं होते।

भाग मिल्खा भाग (2013)

मिल्खा सिंह की बायोपिक पर बनी ये फिल्म बताती है कि हालात चाहे कितने भी बुरे हों वो बदलते जरुर हैं। बस आपको अपनी मेहनत पर भरोसा करना आना चाहिए। लगन और अनुशासन से सब बदला जा सकता है। भाग- मिल्खा- भाग का सिंपल मैसेज हैज: हार मानना कभी भी विकल्प नहीं हो सकता है।

स्वदेस (2004)

शाहरुख खान की स्वदेश मूवी में विदेश में सेटल युवा जब अपने देश आकर यहां जमीना हालत की सच्चाई देखता है, तो बदलाव की शुरुआत करता है। वो बताता है कि असली प्रोग्रेस समाज को साथ लेकर चलने में ही हो सकती है।

लक्ष्य (2004)

ऋतिक रोशन स्टारर ये मूवी भी जरुर देखनी चाहिए। जहां एक युवा के जीवन में कोई लक्ष्य नहीं है। लेकिन एक युवा मन का विचार उसे पूरी तरह बदल देता है।