फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को भी पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे नहीं छोड़ पाई Jug Jugg Jeeyo

फिल्म जुग जुग जियो शुक्रवार यानी 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म ने पहले दिन कमाई के मामले में 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) शुक्रवार को रिलीज हुई। डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म को दर्शकों से यूं तो अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन फिल्म पहली दिन बॉक्सऑफिस पर 9.28 करोड़ रुपए ही कमा पाई। इस आंकड़े के देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ्लॉप फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विट कर फिल्म की पहले दिन की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है। वहीं, उनका कहना है कि फिल्म को वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को फायदा मिलेगा। शाम होते-होते सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ भी बढ़ने की उम्मीद जताई है। बता दें कि फिल्म में वरुण-कियारा के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी हैं।


कमाई के मामले इन फिल्मों से भी पीछे रही जुग जुग जियो
आपको बता दें कि पिछले 5 महीनों में रिलीज हुई 4 फिल्में ही ऐसी है, जिन्होंने पहले दिन 10 करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई की। 14 मई को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले 14.11 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, मार्च में आई अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे ने 13.25 करोड़ रुपए पहले दिन कमाए थे। इसी महीने की 3 तारीख को रिलीज हुई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने 10.70 करोड़ कमाए और फरवरी में आई आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने 10.50 करोड़ रुपए बॉक्सऑफिस पर पहले दिन कमाए थे। वहीं, 24 जून को रिलीज को रिलीज हुई जुग जुग जियो 9.28 करोड़ रुपए ही कमा पाई। 

Latest Videos


रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई जुग जुग जियो
लंबे समय से देखा जा रहा है कि जब भी कोई नहीं नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है, उसे तुरंत ऑनलाइन लीक कर दिया जाता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जुग जुग जियो को भी तमिल रॉकर्स वेबसाइट पर लीक कर दिया गया है। इससे मेकर्स के सामने परेशानी खड़ी हो गई है और उन्हें करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। इतना ही नहीं इस फिल्म को मूवी रूल्स नाम की वेबसाइट पर भी लीक कर दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले पुष्पा, आरआरआर, रनवे 34, भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों के भी ऑनलाइन लीक होने की खबरें सामने आई थी। 

 

ये भी पढ़ें
एक चूक होती तो बाप करता था इस सिंगर की बेल्ट से पिटाई, मौत का था इतना खौफ घर में कर रखा था ऐसा इंतजाम

तो क्या मां की अकड़ ने करिश्मा कपूर को नहीं बनने दिया बच्चन बहू, शादी से पहले ही रख दी थी ऐसी शर्त

तलाकशुदा शख्स से शादी कर नर्क बन गई थी करिश्मा कपूर की जिंदगी, नहीं बख्शा था देवर-सास ने भी 

PHOTOS में देखें पत्नी-बच्चों के साथ इस आलीशान बंगले में रहते हैं संजय दत्त, खास है घर की एक दीवार

वो हीरोइन जिसकी वजह से आपस में भिड़ गए थे कपूर खानदान के ये बाप-बेटे, एक-दूसरे से करने लगे थे नफरत

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts