नेशनल अवार्ड विजेता दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन, अमिताभ बच्चन, सलमान खान के साथ शेयर की स्क्रीन

Published : Nov 26, 2022, 03:06 PM ISTUpdated : Nov 26, 2022, 04:14 PM IST
नेशनल अवार्ड विजेता दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले का निधन, अमिताभ बच्चन, सलमान खान के साथ शेयर की स्क्रीन

सार

हम दिल दे चुके सनम और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी के लिए जाने जाने वाले विक्रम गोखले अब नहीं रहे। दिग्गज अभिनेता का 26 नवंबर को निधन हो गया है । शनिवार  को उनका अंतिम संकार पुणे में किया जाएगा।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Veteran actor Vikram Gokhale passed away।    सिनेमा और टेलीविजन के दिग्गज कलाकार विक्रम गोखले का शनिवार को निधन हो गया है। भूल भुलैया और हम दिल दे चुके सनम जैसी सैकड़ों फिल्मों में  उन्होंने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। विक्रम गोखले को कुछ दिनों पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के बाद एक्टर को पुणे के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था।

वेटींलेटर पर थे एक्टर 
सिनेमा और टेलीविजन दोनों में पेरेलल एक्टिव रहे सीनियर अभिनेता विक्रम गोखले का  आज यानि 26 नवंबर को निधन हो गया है। एक्टर बीते कुछ दिनों  से अस्पताल में भर्ती थे । , डॉक्टरों के मुताबिक  उनके कईं अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, वे वेंटिलेटर पर थे। एक फैमिली फ्रेंड के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार शनिवार शाम पुणे में किया जाएगा।

अमिताभ बच्चन के साथ की कई फिल्में
विक्रम गोखले ने अमिताभ बच्चन के साथ  खुदा गवाह, अग्निपथ और परवाना जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर की थी।  वे हर किरदरा को जीवंत कर देते थे। सिल्वर स्क्रीन ही नहीं उन्होंने घर आजा परदेसी, अल्पविराम, जाना ना दिल से दूर, संजीवनी और इंद्रधनुष सहित कई फेमस टेलीविजन प्रोग्राम में यादगार भूमिकाएं अदा की हैं। 

डायरेक्शन में भी आज़माया हाथ
फिल्म एक्टर चंद्रकांत गोखले के पुत्र विक्रम गोखले ने रीज़नल सिनेमा के अलावा मराठी थिएटर में भी कई यादगार किरदार निभाए, वहीं साल 2010 में फिल्म आघात (Aaghaat ) के साथ निर्देशन की शुरुआत की।

उन्होंने  मराठी फिल्म "अनुमति" के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की कैटेगिरी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ( National Film Award) दिया गया था । उन्हें रंगमंच में अभिनय के लिए 2011 में संगीत नाटक अकादमी ( Sangeet Natak Akademi Award ) पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। उनकी नई रिलीज़ मराठी फिल्म "गोदावरी" है।

ये  भी पढ़ें- 
रश्मिका मंदाना के साथ काम नहीं करना चाहते कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी, देखें वजह
कांतारा से लेकर गॉडफादर तक, अब घर पर देखिए 5 सुपरहिट फिल्में, देखिए डिटेल
सारा अली खान ने स्विमवियर में फ्लान्ट किए टोन्ड एब्स, 8 पिक्स में देखें तराशा हुआ सेक्सी फिगर
मोनालिसा ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखाए डीप क्लीवेज, फैंस ने कहा - Sexy, देखें तस्वीरें

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है 18 साल की विदेशी हसीना, जिसे डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? पर कर डाला एक कांड
1997 की बॉर्डर की कंजी आंखों वाली वो हसीना अब कहां? इस फिल्मी खानदान से है नाता