- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कांतारा से लेकर गॉडफादर तक, अब घर पर देखिए 5 सुपरहिट फिल्में, देखिए डिटेल
कांतारा से लेकर गॉडफादर तक, अब घर पर देखिए 5 सुपरहिट फिल्में, देखिए डिटेल
एंटरटेनमेंट डेस्क, Kantara to Godfather now watch 5 superhit movies at ott । साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए नवंबर का महीना अच्छा रहा है। सिनेमाघरों और ओटीटी में इस महीने डिफरेंट स्टाइल फिल्मों ने सफलता हासिल की है। ऋषभ शेट्टी की कांतारा के अलावा, चिरंजीवी की गॉडफादर, प्रिंस सहित अन्य कई फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई हैं। अगर आपने इन तमाम फिल्मों को थिएटर में नहीं देख पाए हैं तो कुछ फिल्में आप घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप, टीवी पर देख सकते हैं। तो इस महीने ठंड का आनंद लेते हुए रजाई ओढकर आप मीट क्यूट,वंडर वीमेन जैसी फिल्में देख सकते हैं। देखें पूरी हिट मूवी की लिस्ट जो आपके लिए घर पर उपलब्ध है...

आप सिनेमाघरों में कोई नई फिल्म देखने से चूक गए हैं, तो बिल्कुल फिक्र न करें, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसका इंतज़ाम कर दिया है। इस वीकएंड आप अपने घर में आराम करते हुए कन्नड़ ब्लॉकबस्टर कांतारा से लेकर चिरंजीवी के गॉडफादर तक कई सुपरहिट फिल्में देख सकते हैं।
गॉडफादर : चिरंजीवी ( Chiranjeevi) की ब्लॉकबस्टर फिल्म गॉडफादर ( GodFather ) में सलमान खान, सत्यदेव और नयनतारा भी अहम किरदार में हैं, ये मूवी अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग कर रही है। पॉलिटिकल थ्रिलर मोहनलाल की मलयालम फिल्म लूसिफ़ेर की रीमेक है। मोहन राजा निर्देशित फिल्म सुपरहिट हो चुकी है।
कांतारा : कांतारा ( Kantara ) ने 24 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप से रिलीज़ कर दी है। हालांकि ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे कई दर्शक इस बात से निराश है कि इसके फेमस सांग वराह रूपम को हटा दिया गया है। होमबले फिल्म्स पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगने के बाद हाईकोर्ट ने इस गीत के प्रसारण पर रोक लगाई है। इस मूवी में डायरेक्शन,एक्टिंग ऋषभ शेट्टी ने की है।
प्रिंस : अनुदीप द्वारा निर्देशित, तेलुगु और तमिल फिल्म प्रिंस ( Prince) एक टीजर की मजेदार स्टोरी है जो उसी स्कूल में कार्यरत ब्रिटिश महिला को लुभाता है। इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन ( Sivakarthikeyan) और नवोदित एक्ट्रेस मारिया रियाबोशापका (Maria Ryaboshapka) अहम किरदार में हैं। ये मूवी 25 नवंबर, शुक्रवार से डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
वंडर वुमन : वंडर वुमन ( Wonder Woman) छह अलग-अलग गर्भवती महिलाओं की कहानी है जिनके मन में बच्चों कोलेकर कई सवाल हैं। फिल्म में निथ्या मेनन, पार्वती थिरुवोथु, नादिया मोइदु, अर्चना पद्मिनी, अमृता सुभाष, पद्मप्रिया और सायनोरा ने लीड रोल प्ले किया है। यह फिल्म सोनी लिव पर उपलब्ध है।
मीट क्यूट : मीट क्यूट ( Meet Cute) एक तेलुगू फिल्म है, मानवविज्ञान ( anthropology) पर बेस्ड है जो सोनी लिव पर उपलब्ध है। यह यूथ जनरेशन के बीच रिश्तों की पांच अलग-अलग दिल को छू लेने वाली स्टोरी पर बेस्ड है। इसमें सत्यराज, रोहिणी मोलेटी, रूहानी शर्मा, आकांक्षा सिंह, अश्विन कुमार, वर्षा बोलम्मा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।