Katrina Vicky Wedding: कैट और विक्की की शादी में गेस्ट का किया गया शानदार स्वागत, वेलकम नोट वायरल

Published : Dec 07, 2021, 05:39 PM ISTUpdated : Dec 07, 2021, 07:34 PM IST
Katrina Vicky Wedding: कैट और विक्की की शादी में गेस्ट का किया गया शानदार स्वागत, वेलकम नोट वायरल

सार

कैटरीना विक्की की शादी में पहुंचे मेहमानों को वेलकम नोट दिया गया है। जिसमें शादी को इंज्वाय करने के साथ-साथ ये भी ताकीद की गई है कि किसी भी फंक्शन में मोबाइल और कैमरा का इस्तेमाल मना है।

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी का जश्न राजस्थान के सवाईमाधोपुर में शुरू हो गया है। हाईप्रोफाइल शादी में हर चीज का ध्यान रखा गया है। गेस्ट के स्वागत से लेकर उनके रहने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार यानी आज कपल का ग्रैंड संगीत सेरेमनी हैं। इसमें यहां पहुंचे तमाम मेहमान शामिल होंगे। मेहमानों को वेलकम नोट दिया गया है। जिसमें शादी को इंज्वाय करने के साथ-साथ ये भी ताकीद की गई है कि किसी भी फंक्शन में मोबाइल और कैमरा का इस्तेमाल मना है।

वायरल हो रहे वेलकम नोट में  लिखा है, 'फाइनली आप यहां हैं ! हम उम्मीद करते हैं कि आप जयपुर से रणथंभौर तक की सड़क यात्रा का आनंद उठाए होंगे। कृप्या उन जलपानों का आनंद लें जो हमने एक साथ रखे हैं। सुंदर गांव के नजारों और सड़कों का लुत्फ उठाना होगा। कुछ पल बैठिए। आराम करिए और आने वाले एक्साइटिंग एडवेंचर के लिए तैयार हो जाइए।'

फोन अपने कमरे में छोड़कर फंक्शन में शामिल हो

इसके आगे वेलकम नोट में लिखा है, 'आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया अपने मोबाइल फोन को अपने संबंधित कमरों में छोड़ दें और किसी भी समारोह और कार्यक्रमों के लिए तस्वीरें पोस्ट करने या सोशल मीडिया का उपयोग करने से बचें। हम आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते! सादर, शादी स्क्वाड।'

पानी की तरह बहाया गया पैसा 

बता दे कि आज ग्रैंड संगीत समारोह (Grand sangeet  ceremony) हैं। कल मेहंदी और हल्दी की रस्म होगी। इसके बाद 9 दिसंबर को कैटरीना और विक्की सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो जाएंगे। तीन दिन चलने वाले इस फंक्शन की तैयारी में पैसा पानी की तरह बहाया गया है। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन भी शादी समारोह में किसी प्रकार की बाधा ना आए इसके लिए खास इंतजाम कर रखा है।

और पढ़ें:

Vicky Katrina Marriage: मेहंदी की रस्म में नाचती दिखीं कैटरीना कैफ, तेजी से वायरल हो रही तस्वीरें

VICKY KAUSHAL KATRINA KAIF MARRIAGE : एयरपोर्ट पर PM के लिए रिजर्व गेट से कटरीना कैफ, विक्की कौशल की एग्जिट

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में संगीत से सजेगी महफिल, इस दिन चढ़ेगी हल्दी

PREV

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग