विक्की कौशल, कियारा आडवाणी की मूवी 'गोविंदा नाम मेरा' सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज, करन जौहर ने सुनाई स्टोरी

Published : Nov 16, 2022, 02:42 PM IST
विक्की कौशल, कियारा आडवाणी की मूवी 'गोविंदा नाम मेरा' सीधे ओटीटी पर होगी रिलीज, करन जौहर ने सुनाई स्टोरी

सार

  'गोविंदा नाम मेरा' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी । इस मूवी को लेकर के प्रमोशन अनाउंसमेंट वीडियो में विक्की कौशल प्रोड्यूसर करन जौहर के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में  बातचीत करते देखा जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vicky Kaushal Kiara Advani movie Govinda Naam Mera to be released directly on OTT : बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की अगली कॉमेडी फिल्म 'गोविंद नाम मेरा' बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी। बुधवार को विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया है। 'गोविंदा नाम मेरा' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी । इस मूवी को लेकर फैंस में बहुत एक्साइटमेंट है। वहीं कैटरीना कैफ के हसबैंड ने इस फिल्म के बारे में अपडेट दे दी है।   

विकी कौशल ने पोस्ट  किया वीडियो,  इसके साथ  ही उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया - #GovindNaamMera जल्द ही डिज्नी + हॉटस्टार पर आ रहा है," ।

 


विक्की कौशल- करन जौहर ने की मज़ेदार  बातचीत

वहीं इस मूवी को लेकर के प्रमोशन अनाउंसमेंट वीडियो में विक्की कौशल प्रोड्यूसर करन जौहर के साथ मज़ाकिया अंदाज़ में  बातचीत करते देखा जा सकता है। हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप' के बाद 'गोविंदा नाम मेरा' धर्मा प्रोडक्शन बैनर के तहत विक्की की दूसरी फिल्म है, जिसे दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है।

डिज़्नी - हॉट स्टार पर होगी स्ट्रीम 

शशांक खेतान निर्देशित, 'गोविंदा नाम मेरा' की आधिकारिक स्ट्रीमिंग तारीख का अभी ऐलान नहीं किया गया है । विक्की की  फिल्म 'सरदार उधम' जिसे बहुत पसंद किया गया था, इसके बाद यह फिल्म उनकी दूसरी डिजिटल रिलीज होगी। 'गोविंदा नाम मेरा' के निर्माता जल्द ही फिल्म के नए पोस्टर और ऑफीशिएल ट्रेलर को अन्वील  करेंगे।

विक्की कौशल का वर्क  फ्रंट

इस बीच, विक्की कौशल डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनाम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में सारा अली खान के साथ और डायरेक्टर आनंद तिवारी की फिल्म में तृप्ति डिमरी के साथ भी दिखाई देंगे। 

ये भी पढ़ें- 
BIGG BOSS 16: साजिद खान को सिगरेट फूंकता देख आगबबूला हुए लोग, बोले- क्या ये बिग बॉस का जमाई है
Joyland : ऑस्कर एंट्री मूवी को बैन करने पर पाक PM का रिव्यू का आदेश, कट्टपंथियों ने बताया इस्लाम के खिलाफ
450 करोड़ रुपए में बन रही 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट तय, जानिए कब आ रही है अल्लू अर्जुन की फिल्म?
सुहाना के स्टाइल पर भारी पड़े शाहरुख खान, कूल लुक यहां नजर आई बाप-बेटी की जोड़ी VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!
रणवीर सिंह की पहले दिन 8 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, क्या धुरंधर तोड़ेगी रिकॉर्ड?