
मुंबई. विक्की कौशल (vicky Kaushal) बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार्स में से एक जाने जाते हैं। अपनी डेब्यू फिल्म 'मसान' से ही उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक मूवी दी। जिसमें उनकी एक्टिंग के लोग कायल हो गए। हाल ही में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से शादी करने के बाद एक्टर अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग में बिजी हैं। लेकिन वो अपने फैंस से कनेक्ट होना नहीं भूलते हैं। वो इंस्टाग्राम पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीर पोस्ट की है।
विक्की ने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो अपना डोले-शोले दिखा रहे हैं। उन्होंने डार्क कलर की टाइट टी-शर्ट पहनी हुई है। जिसमें उनका डोले उभरकर सामने आ रहा है। उन्होंने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं डाला। सिर्फ कुछ इमोजी शेयर किया है। इस तस्वीर को फैंस देखकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक चाहनेवाले ने लिखा, 'पाजी टी-शर्ट फटे ना फटे, डोल्ले देख के विलेन की फट जानी हैं।' वहीं एक ने लिखा, 'अब भाई सलमान को टक्कर देगा। 'वहीं एक फैंस ने लिखा, 'कैटरीना का हसबैंड बम हैं।'
कैटरीना भी फिटनेस फ्रीक हैं
बता दें कि विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्शन डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। उन्हें भी जिम में पसीने बहाते स्पॉट किया जाता है। उनकी बहू कैटरीना कैफ (Katrina kaif) भी फिटनेस फ्रीक है। शादी से पहले अदाकारा और विक्की कौशल दोनों ने खूब वर्कआउट किया।
'लुका-छुपी 2' की शूटिंग में बिजी हैं विक्की कौशल
फिलहाल विक्की कौशल इंदौरा में अपनी अपकमिंग मूवी 'लुका-छुपी 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में इनके साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं। क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए विक्की मुंबई पहुंचे थे। अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ नए साल का जश्न मनाकर विक्की 1 जनवरी को ही वापस शूटिंग पर लौट गए।
और पढ़ें:
Shivangi Joshi ने ब्लू लहंगा में खूबसूरत अदाएं दिखा चुराया दिल, फैंस को याद आई नायरा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।