Katrina Kaif Marriage: शादी होते ही इन 7 खूबसूरत सालियों के जीजा बन जाएंगे Vicky Kaushal, मिलेगा इकलौता साला

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 7 से 9 दिसंबर के बीच शादी कर रहे हैं। शादी के फंक्शन 7 तारीख से शुरू हो जाएंगे और फेरे 9 दिसंबर को होंगे। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सोमवार शाम तक कैटरीना और विक्की की फैमिली होटल सिक्स सेंसेज बरवाड़ा पहुंच जाएगी।

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 7 से 9 दिसंबर के बीच शादी कर रहे हैं। शादी के फंक्शन 7 तारीख से शुरू हो जाएंगे और फेरे 9 दिसंबर को होंगे। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और सोमवार शाम तक कैटरीना और विक्की की फैमिली होटल सिक्स सेंसेज बरवाड़ा पहुंच जाएगी। कैटरीना कैफ से शादी करते ही विक्की कौशल 7 सालियों और 1 साले के जीजा बन जाएंगे। बता दें कि कैटरीना कैफ कुल 8 भाई-बहनों में से पांचवे नंबर की हैं। 

शादी के बाद विक्की कौशल को मिलेगा इकलौता साला : 
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मां सुजैन टरकोटे (Suzanne Turquotte) पेशे से लॉयर होने के साथ ही अनाथ बच्चों के लिए एनजीओ चलाती हैं। कैटरीना के 7 भाई-बहन हैं। कैटरीना से बड़ी 3 बहनें और एक भाई हैं, जबकि 3 बहनें कैटरीना से छोटी हैं। बता दें कि कैटरीना की एक बहन इजाबेल फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं। कैटरीना कैफ की सबसे बड़ी बहन स्टेफनी टरकोट हैं। इसके बाद उनके इकलौते भाई माइकल हैं। तीसरे नंबर पर हैं कैटरीना की बहन क्रिस्टीन और चौथे नंबर पर बहन नताशा। पांचवें नंबर पर खुद कैटरीना कैफ हैं। कैटरीना की तीन छोटी बहनें मेलिसा, सोनिया और इजाबेल (Isabelle Kaif) हैं। 

Latest Videos

विक्की कौशल को खलेगी ससुर की कमी : 
कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई, 1983 को हांगकांग में हुआ था। कैटरीना के पिता कश्मीरी हैं और उनका नाम मोहम्मद कैफ है। वहीं एक्ट्रेस की मां सुजैन टरकोट ब्रिटिश नागरिक हैं। कैटरीना जब बहुत छोटी थीं तभी उनके मां-बाप का तलाक हो गया था। कैटरीना कैफ की मां सुजैन वकील और सोशल वर्कर थीं, जिसके चलते उन्हें कई जगह सफर करना पड़ता था। कैटरीना के अलावा उनकी 6 बहनें और एक भाई भी है। उन सभी की परवरिश कैटरीना की मां ने अकेले ही की है।

शादी में शामिल होंगे 120 मेहमान : 
कैटरीना-विक्की की शादी में करीब 120 गेस्ट के शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, जबकि वीआईपी गेस्ट के आने-जाने दौरान यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी बरवाड़ा पुलिस संभालेगी। जिस जगह शादी होगी उस एरिया से दूर-दूर पर बैरीकेड्स लगाएं गए हैं, ताकि हर कोई अंदर न सके। गेस्ट लिस्ट में शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, नेहा धूपिया और अंगद बेदी के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: दूल्हे के पापा ने इन लोगों के लिए घर के बाहर किया खाने का इंतजाम

Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

Katrina Kaif Vicky Marriage : शादी के इतने दिन पहले होटल हाई सिक्युरिटी के हवाले, मोबाइल भी किया बैन

Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: एक जुनून के चलते विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की नौकरी को मारी थी ठोकर

Katrina Kaif Vicky Marriage : स्पेशल तौर पर डिजाइन किए कांच से बने रॉयल मंडप में 7 फेरे लेगा कपल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh