Jalsa Review: विद्या बालन-शेफाली शाह ने मारा जोरदार पंच, सस्पेंस-थ्रिलर ने दिया ऑडियंस जबरदस्त झटका

रंगों के त्योहार होली के मौके पर एक ओर जहां अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं, दूसरी ओर व‍िद्या बालन और शेफाली शाह की फिल्म जलसा शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2022 7:39 AM IST

मुंबई. रंगों के त्योहार होली (Holi 2022) के मौके पर एक ओर जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) सिनेमाघरों में रिलीज हुई। वहीं, दूसरी ओर व‍िद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की फिल्म जलसा (Jalsa) शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई। डायरेक्टर हैं सुरेश त्रिवेणी की फिल्म जलसा में विद्या और शेफाली की जबरदस्त अदाकारी देखने मिली। इतना ही नहीं दोनों की परफॉर्मेंस ने जबरदस्त पंच भी मारा। फिल्म सस्पेंस, थ्रिलर और रोमांच से भरी पड़ी है। फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे सस्पेंस खुलता जाता है और देखने वाले शॉक्ड रह जाते हैं। 


कुछ ऐसी है फिल्म का कहानी
फिल्म जलसा तभी से लाइमलाइट में है जबसे इतना ट्रेलर रिलीज किया गया था। ऑडियंस भी इस फिल्म को देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में विद्या बालन ने माया मेनन का रोल प्ले किया है, जो एक जर्नलिस्ट है। माया के लिए ये फेमस है कि वो कैसी भी परिस्थितियां क्यों न हो हमेशा सच्चाई का ही साथ देती है। लेकिन अचानक एक उनकी जिंदगी में एक ऐसा हादसा होता है, जो उन्हें हिलाकर रख देता है। दरअसल, माया के घर काम करने वाली रुखसाना यानी शेफाली शाह की बेटी, जिसका नाम आयशा है, को एक तेज रफ्तार कार ठोक कर चली जाती है। और यहीं हादसा माया की जिंदगी में उथल-पुथल मचा देता है। वहीं, इस एक्सीडेंट के पहले यहीं लड़की अपने एक साथी को ट्रेन के आगे धक्का दे देती है। इसके बाद इस एक्सीडेंट की छानबीन शुरू होती है और माया, जिसे अपनेपरफेक्ट काम के लिए जाना है, वो अपने रास्ते से भटक जाती है। आखिर वो लड़का कौन था, जिसे ट्रेन के सामने फेंका गया, आयशा का एक्सीडेंट किसने किया और माया-रुखसाना के बीच आखिर क्या सस्पेंस था, इन सबका जवाब जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी।

Latest Videos


कैसी रही अदाकारी
वैसे, फिल्म की कहानी तो अच्छी है, लेकिन इसमें भी थोड़ी बहुत चूक देखने को मिलती है। बात विद्या बालन की अदाकारी की करें तो हमेशा की तरह उन्होंने इस बार भी अपने काम के साथ पूरा न्याय किया है। वहीं, शेफाली शाह की अदाकारी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को शानदार तरीके के पेश किया है। उनके लिए फेमस है कि वे हर मूड के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभा लेती है। डायरेक्टर ने फिल्म में हर एक एक्शन और इमोशन को पूरी शिद्दत के साथ पेश किया है। 

 

ये भी पढ़ें
पहले Kajol को करन जौहर ने कसकर पकड़ा और फिर कर डाले Kiss पर Kiss, इस शख्स की बर्थडे पार्टी में हुए स्पॉट

तिलक लगाने वाली थी पत्नी तो हाथ पकड़ रोक दिया Shatrughan Sinha ने, होलिका दहन में परिवार संग दिखे शॉटगन

आज भी स्टार्स मिस करते Kareena Kapoor के दादा की वो होली पार्टी, खूब छलकते थे जाम, जमकर होता था हुड़दंग

15 सालों में Holi पर रिलीज हुई ये फिल्में गिरी औंधे मुंह, संजय दत्त से अमिताभ बच्चन तक नहीं बचा पाए इज्जत

बॉलीवुड में पहली बार खेली गई थी 'रंगों' के बिना होली, जानें Holi का सिनेमा इतिहास

Holi 2022: रणबीर कपूर समेत ये सितारे रंगों से रहते हैं कोसों दूर, जानें पीछे की वजह

Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता