Bachchan Pandey Review: होली पर अक्षय कुमार की फिल्म ने जमाया खूब रंग, फुल पैसा वसूल है मूवी

Published : Mar 18, 2022, 09:29 AM IST
Bachchan Pandey Review: होली पर अक्षय कुमार की फिल्म ने जमाया खूब रंग, फुल पैसा वसूल है मूवी

सार

होली के मौके पर अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में वो सबकुछ है जो दर्शक चाहता है। इसमें एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, मजेदार डायलॉग्स से लेकर जबरदस्त मारधाड़ भी है। ओवरऑल कहा जा सकता है कि फिल्म फुल पैसा वसूल है।

मुंबई. होली (Holi 2022) के मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फरहद सामजी ( Farhad Samji) की फिल्म में हर तरह का मसाला देखने को मिल रहा है। फिल्म में वो सबकुछ है जो दर्शक चाहता है। इसमें एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी, मजेदार डायलॉग्स से लेकर जबरदस्त मारधाड़ भी है। ओवरऑल कहा जा सकता है कि फिल्म फुल पैसा वसूल है। फिल्म में अक्षय-कृति के अलावा अरशद वारसी (Arshad Warsi), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) लीड रोल में है। आपको बता दें कि अक्षय की इस फिल्म का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।


कुछ ऐसी है फिल्म का कहानी
फिल्म में मायरा बनी कृति सेनन एक फिल्म बनाना चाहती है वो भी किसी रियल गैंगस्टर पर। वो इस तरह के गैंगस्टर की तलाश देशभर में करती है और आखिरकार उनकी तलाश जाकर खत्म होती है बच्चन पांडे पर यानी अक्ष कुमार। बच्चन पांडे बघवा का एक ऐसा गैंगस्टर है, जिसकी एक आंख पत्थर की है। उसकी सिर्फ आंख ही नहीं बल्कि दिल भी पत्थर का है। वो किसी को भी जान से मारने में एक मिनट के लिए भी नहीं सोचता है। मायरा, बच्चन पांडे पर फिल्म बनाने के लिए उसके बारे में सबकुछ जानना चाहती है और अपने दोस्त विशु यानी अरसद वारसी के साथ बघवा पहुंच जाती है। यही से शुरू होता है एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और मारधाड़ का सिलसिला। क्या मायरा फिल्म बनाने में कामयाब होती है या फिर बच्चन पांडे के हाथों दोस्त के साथ मारी जाती है। इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। 


कैसी रही एक्टिंग
हमेशा की तरह अक्षय कुमार पूरी फिल्म में छाए हुए है। उन्होंने फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया है, जिसमें ने काफी जच रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अक्षय निगेटिव रोल निभा रहे है। अक्षय ने अपने खूंखार अंदाज से सभी को डराने के साथ ही हंसाने की भी कोशिश की है। वे बिहारी भी बोलते नजर आए। कृति सेनन और अरशद वारसी ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। दोनों ही अपने-अपने रोल में फिट बैठे है। फिल्म की सिनेमोट्रॉफी भी अच्छी है। फिल्म में जैकलीन का कैमियो है और वे अक्षय की लवर बनी है, जिसका वे खुद ही खून कर देते हैं। 

 

ये भी पढ़ें
15 सालों में Holi पर रिलीज हुई ये फिल्में गिरी औंधे मुंह, संजय दत्त से अमिताभ बच्चन तक नहीं बचा पाए इज्जत

बॉलीवुड में पहली बार खेली गई थी 'रंगों' के बिना होली, जानें Holi का सिनेमा इतिहास

Holi 2022: रणबीर कपूर समेत ये सितारे रंगों से रहते हैं कोसों दूर, जानें पीछे की वजह

Khesari Lal Yadav और Sahar Afsa ने बेडरूम में किया हॉट डांस, वीडियो देखकर आ जाएगा पसीना

Holi 2022: श्वेता तिवारी ने कभी ऐसे खेली थी होली; मोनालिसा से आम्रपाली तक, भोजपुरी सेलेब्स की PHOTOS

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 की कैसी होगी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट और कब होगी रिलीज, जानें सबकुछ
Dhurandhar को लेकर ऐसा क्या कह गए ऋतिक रोशन कि भड़क गए लोग? अब सामने आई नई पोस्ट