Jalsa Trailer: विद्या बालन, शेफाली शाह की मूवी जलसा का ट्रेलर रिलीज, सीरियस लेकिन दमदार रोल में दिखीं एक्ट्रेस

विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की अपकमिंग फिल्म जलसा (Jalsa) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। करीब 2 मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत एक एक्सीडेंट से होती है, जिसमें कार एक लड़की को उड़ा देती है।

मुंबई। विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की अपकमिंग फिल्म जलसा (Jalsa) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। करीब 2 मिनट लंबे ट्रेलर की शुरुआत एक एक्सीडेंट से होती है, जिसमें कार एक लड़की को उड़ा देती है। इसके बाद शुरू होती है इस एक्सीडेंट के दोषी का पता लगाने की मुहिम, लेकिन रहस्यों और छल के बीच सच्चाई जैसे छुपकर रह जाती है। बता दें कि जलसा फिल्म होली के दिन यानी 18 मार्च को रिलीज होगी। उसी दिन अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय भी आ रही है। ऐसे में जलसा को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। 

इस फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) के साथ शेफाली शाह, रोहिणी हट्टंगडी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला जैसे दमदार एक्टर्स काम कर रहे हैं। ट्रेलर में एक ऐसी दुनिया को दिखाया गया है, जिसके चारों तरफ अराजकता, रहस्य, झूठ, सच्चाई, छल का बोलबाला है। ट्रेलर में छुटकारे और प्रतिशोध का द्वंद्व है। ट्रेलर में एक टैगलाइन है एक सच जो सबका सीक्रेट बन जाए। 

Latest Videos

मेरे मापदंडों पर खरी उतरती है जलसा : विद्या बालन
‘जलसा’ को लेकर फिल्म के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी का कहना है कि ये एक थ्रिलर ड्रामा मूवी है। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश एक ऐसी फिल्म बनाने की थी जो आकर्षक होने के साथ ही ऑडियंस से भी जुड़ी हो। मैं मेकर्स का शुक्रगुजार हूं, जिनकी बदौलत आपके सामने इस फिल्म को ला पा रहा हूं। वहीं फिल्म को लेकर विद्या बालन (Vidya Balan) का कहना है कि मैं जो भी फिल्म करती हूं, मेरी कोशिश एक नई कहानी और अब तक निभाए गए किरदारों से अलग करने की होती है। जलसा इन सभी बातों पर खरी उतरती है। बता दें कि फिल्म में विद्या पत्रकार माया मेनन का रोल निभा रही हैं।

अब तक का सबसे अलग रोल : शेफाली शाह 
वहीं शेफाली शाह (Shefali Shah) के मुताबिक, मेरे हाल की फिल्मों में किए गए रोल के उलट जलसा में रुखसाना के रूप में मेरी भूमिका बिल्कुल अलग है। हालांकि, एक मां की कमजोरियां और दुविधाएं किसी भी साधारण शख्स की तरह ही होती हैं और मेरे लिए इस कैरेक्टर को जीना संतुष्ट करने वाला रहा है। यह जानकर अच्छा लग रहा है कि हमारी मेहनत इतनी बड़ी संख्या में ऑडियंस तक एक साथ पहुंचेगी और यकीन है कि 'जलसा' उनके साथ अपना जुड़ाव बनाएगी। 

ये भी पढ़ें : 
Anupamaa की Rupali Ganguly बनीं सबसे ज्यादा फीस पाने वाली TV एक्ट्रेस, एक दिन के लेती हैं इतने लाख रुपए

हर 'खान' नहीं देता हिट की गारंटी, इन 3 को छोड़ सुपरफ्लॉप रहे ये हीरो, कुछ खो गए गुमनामी के अंधेरे में

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM