Love Hostel Review: न प्यार न रोमांस, गालियों से भरी है फिल्म, Bobby Deol की एक्टिंग पर भारी पड़ा मेकअप

बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा की फिल्म लव हॉस्टल शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। जी5 पर रिलीज हुई फिल्म ऑनर किलिंग क मुद्दे पर बनी है। हालांकि, इस टॉपिक पर पहले भी कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2022 10:05 AM IST

मुंबई. बॉबी देओल (Bobby Deol), विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) की फिल्म लव हॉस्टल (Love Hostel) शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। जी5 पर रिलीज हुई फिल्म ऑनर किलिंग क मुद्दे पर बनी है। हालांकि, इस टॉपिक पर पहले भी कई फिल्में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में न तो रोमांस नजर आया और न ही प्यार। फिल्म गालियों से भरी पड़ी है। वहीं, इसमें बॉबी का एकदम डिफरेंट लुक नजर आया। पूरी फिल्म में उनकी एक्टिंग की जगह उनका मेकअप उनपर हावी रहा। डायरेक्टर शंकर रमन की इस क्राइम थ्रीलर फिल्म में थ्रील कहीं भी नजर नहीं आया। फिल्म हरियाणवी पृष्ठभूमि पर बनी है। हालांकि, फिल्म बनाने के नाम पर मेकर्स ने सिर्फ खानापूर्ति की है। 


कुछ ऐसी है कहानी
कसाई परिवार का आशु शौकीन यानी विक्रांत मैसी और एक कद्दावर विधायक की पोती बिल्लो उर्फ ज्योति दिलावर यानी सान्या मल्होत्रा एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों प्यार में इतने पागल होते है कि भाग कर कोर्ट में शादी करने पहुंचते है। खाप परंपरा की दुहाई देने वाली विधायक दादी के गले ये बात नहीं उतर पाती। एक तो पोती ने भागकर लव मैरिज कर ली और वो भी मुस्लिम लड़के से। अदालत से घरवालों को सम्मन जाता है। अगली तारीख तक दोनों को पुलिस की हिफाजत में एक ऐसी जगह रहना पड़ता है जहां रहना किसी सजा से कम नहीं। कहानी का असल किरदार है डागर यानी बॉबी देओल, जिसको इस जोड़े की सुपारी दी जाती है। अदालत के आदेश पर दोनों को जहां पहुंचाया जाता है डागर वहां तक पहुंचा जाता है। लेकिन दोनों ही इसके पकड़ से दूर भाग जाते है। फिल्म की कहानी में जितने पहलू और किरदार हैं उससे कही ज्यादा तो बॉबी की बंदूक से गोलियां चली हैं। 


बात एक्टिंग की
वैसे फिल्म में काम करने वाले स्टारकास्ट की एक्टिंग की ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है। सभी शानदार स्टार्स है। हर रोल में आसानी से ढल जाते हैं। विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा ने अपना काम शानदार तरीके से किया है। बॉबी देओल को लेकर ये जरूर कहा जा सकता है कि मेकर्स ने उनके विलेन वाले किरदार को ज्यादा ग्लोरिफाई किया है। ट्रेलर और प्रमोशन के दौरान भी उनके किरदार को लेकर ही ज्यादा बज बनाया गया था। फिल्म में उनका मेकअप बहुत बढ़िया लेकिन यहीं मेकअप उनकी एक्टिंग पर हावी हो गया। 90 मिनट की इस फिल्म में काफी कुछ एडिट करने की जरूरत है लेकिन कम ड्यूरेशन की वजह से ये गुंजाइश संभव नहीं पाई। 

 

ये भी पढ़ें
बिना आस्तीन के कपड़े पहन 54 साल की Madhuri Dixit ने मारे ऐसे पोज, कातिलाना अदाएं देख उड़ गए सभी के होश

इस कारण Salman Khan पर भड़क गया था ये खूंखार विलेन, सालों तक एक-दूसरे का चेहरा न देखने की खाई थी कसम

बोल्ड कपड़े पहन आधी रात पार्टी में पहुंची Kareena Kapoor, ट्रांसपरेंट ड्रेस में Malaika Arora ने किया घायल

दिलोजान से Shahid Kapoor से मोहब्बत करती थी Kareena Kapoor, जब तक नहीं बनी बात नहीं छोड़ा था पीछा

Gangubai Kathiawadi : फीस के मामले में Alia Bhatt ने पछाड़ा इस सुपरस्टार को, इसको मिली सबसे कम रकम

इनसे बचने के लिए घर की छत पर ही लिए थे Ajay Devgn ने फेरे, इसलिए शादी के खिलाफ थे Kajol के पापा

Share this article
click me!