किच्चा सुदीप स्टारर 'विक्रांत रोणा' को रणबीर कपूर स्टारर 'शमशेरा' के मुकाबले आधी स्क्रीन मिलीं, लेकिन इसने उसके मुकाबले पहले दिन तीन गुना कमाई की। कन्नड़ भाषा की 'KGF' जैसी फिल्मों को भी इसने पछाड़ दिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक बार फिर बॉलीवुड पर साउथ इंडियन सिनेमा भारी पड़ा है। किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) स्टारर 'विक्रांत रोणा' (Vikrant Rona) ने पहले दिन अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villlain Returns) से लगभग 5 गुना कमाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो 28 जुलाई को रिलीज हुई 'विक्रांत रोणा' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड लगभग 35 करोड़ रुपए की कमाई की है। खास बात यह है कि फिल्म का यह कलेक्शन तब है, जब यह नॉन वीकेंड डे में रिलीज हुई है। जबकि 'एक विलेन रिटर्न्स' वीकेंड में 29 जुलाई यानी शुक्रवार को रिलीज हुई और इसने पहले दिन लगभग 7.05 करोड़ रुपए की कमाई की।
'शमशेरा'(Shamshera) के मुकाबले स्क्रीन आधी, लेकिन कमाई तीन गुना
अगर 'विक्रांत रोणा' की तुलना रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) स्टारर 'शमशेरा' से करें तो यह उस पर भी भारी पड़ती है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को स्क्रीन भी 'शमशेरा' के मुकाबले आधे से भी कम मिलीं। लेकिन कमाई तीन गुना कर ली। बताया जा रहा है कि शमशेरा जहां 22 जुलाई को 5250 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी, वहीं 'विक्रांत रोणा' तकरीबन 2500 स्क्रीन पर आई। 'शमशेरा' ने पहले दिन 10.25 करोड़ रुपए कमाए थे।
कन्नड़ की दूसरी सबसे बेहतर परफॉर्मेंस करने वाली फिल्म
ओपनिंग कलेक्शन के हिसाब से 'विक्रांत रोणा' कन्नड़ भाषा की दूसरी सबसे बेहतर परफॉर्मेंस वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने कन्नड़ भाषा की 'जेम्स', 'KGF Chapter 1' और '777 चार्ली' को पछाड़ दिया है। इस लिस्ट में टॉप पर 'KGF Chapter 2' है, जिसने पहले दिन दुनियाभर में 164.5 करोड़ रुपए कमाए थे। रॉक स्टार यश स्टारर इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था।
800 से ज्यादा कलाकारों ने किया 'विक्रांत रोणा' के VFX पर काम
'विक्रांत रोणा' सुपरहीरो फिल्म है और इसे बनाने में काफी मेहनत की गई है, जो इसके सीन स्पष्ट रूप से बयां करते हैं। मेकर्स की मानें तो फिल्म के VFX पर 800 से ज्यादा कलाकारों ने काम किया है। फिल्म की कोरियोग्राफी खुद अनूप भंडारी ने की है और उनका शानदार कैमरा वर्क स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।
और पढ़ें...
'लड़के ने SEX किया तो...'., पढ़िए 'Ek Villain Returns' के 20 जबर्दस्त डायलॉग
130 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सोनू सूद, जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई