- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 130 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सोनू सूद, जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई
130 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं सोनू सूद, जानिए कहां-कहां से करते हैं कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क. फैन्स के बीच मसीहा और असली हीरो के रूप में पॉपुलर हो चुके सोनू सूद (Sonu Sood) 49 साल के हो गए हैं। 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोंगा में जन्मे सोनू सूद ने कोरोना की पहली लहर के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम किया और आज भी जरूरतमंदों के लिए सतत रूप से खड़े हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके पास कितनी प्रॉपर्टी है और उनकी कमाई कहां-कहां से होती है। आइए सोनू के बर्थडे पर आपको उनकी संपत्ति और कमाई के साधनों के बारे में जानते हैं...
/ Updated: Jul 30 2022, 07:30 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू सूद 17 मिलियन डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो लगभग 137 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। उन्हें लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाना जाता है।
सोनू सूद की प्रॉपर्टी में उनका मुंबई के लोखंडवाला स्थित वह 4 BHK अपार्टमेंट है, जो 2600 वर्गफीट में फैला हुआ है। करोड़ों रुपए की कीमत वाले इस घर के अलावा मुंबई में उनके दो अन्य फ़्लैट हैं और उनके पैतृक गांव मोंगा में भी एक बंगला है। इसके अलावा मुंबई के जुहू इलाके में उनका एक होटल है।
सोनू को लग्जरी गाड़ियों का शौक है। उनके गैरेज में लगभग 66 लाख रुपए की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज एमएल क्लास 350 सीडीआई, तकरीबन 80 लाख रुपए की ऑडी Q7 और करीब 2 करोड़ रुपए की पॉर्श पनामा जैसी कारें शामिल हैं।
अब सोनू की कमाई की बात करें तो बताया जाता है कि उनकी सालाना एवरेज कमाई 15 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से हर महीने वे 1,25 करोड़ रुपए कमाते हैं।
सोनू सूद की मुख्य रूप से कमाई फिल्मों से होती है। वे एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इसके अलावा उनका 'शक्ति सागर प्रोडक्शंस' नाम से प्रोडक्शन हाउस है, जिससे भी वे कमाई करते हैं।
सोनू की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट से आता है। वे प्रति ब्रांड 1 से 2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके होटल से भी कुछ रकम उनकी कमाई का हिस्सा बनती है।
सोनू अब तक हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मैंड्रिन और इंग्लिश में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। पिछली बार उन्हें अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' में चंदबरदाई के रोल में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में तमिल भाषा की 'तमिलासन' और हिंदी की 'फ़तेह' शामिल हैं।
और पढ़ें...
एयरपोर्ट पर 78 साल की मां तनुजा का हाथ थामे दिखीं काजोल, पैपराजी को देख बोलीं- हमें रिकॉर्ड मत करो
मां बनने वाली हैं बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर से शादी के 6 साल बाद हुईं प्रेग्नेंट