'बधाई हो' की एक्ट्रेस को लगा कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं, सामने आई ये वजह

फिल्म 'बधाई हो' (Badhai Ho) में काम कर चुकीं नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा (Masaba) ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में मसाबा ने बताया है कि कैसे क्रिसमस के दिन सुबह-सुबह उनकी मां नीना गुप्ता को लगा कि उनकी बेटी मर गई है। 

मुंबई। फिल्म 'बधाई हो' (Badhai Ho) में काम कर चुकीं नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा (Masaba) ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में मसाबा ने बताया है कि कैसे क्रिसमस के दिन सुबह-सुबह उनकी मां नीना गुप्ता को लगा कि उनकी बेटी मर गई है। दरअसल, ये सबकुछ मसाबा के देरी से उठने की वजह से हुआ। बता दें कि मसाबा नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के मशहूर क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। 

Latest Videos

मसाबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- नीनाजी ने बताया कि वे आकर चेक करने वाली थीं क्योंकि उन्हें लगा कि मैं मर गई हूं। उन्हें ऐसा इसलिए लगा क्योंकि उस दिन मैं सुबह 9.30 बजे सोकर उठी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। मसाबा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मसाबा इस समय अपनी मां नीना के साथ मुक्तेश्वर हिल्स में रह रहीं हैं। उन्होंने यहीं पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। 

I Always Trusted My Parents, Whether They Were Together Or Not' | Outlook  India Magazine

बता दें कि 80 के दशक में नीना गुप्ता और विव रिचर्ड्स रिलेशनशिप में रहे थे। हालांकि, उन्होंने शादी नहीं की थी। बावजूद इसके नीना गुप्ता ने बतौर सिंगल मदर मसाबा की परवरिश करने का फैसला किया था। एक इंटरव्यू में नीना ने कहा था- अगर मुझे अपनी गलती सुधारने का एक मौका मिलता तो मैं बगैर शादी के मां नहीं बनती। मैं मसाबा को लेकर पूरी तरह ईमानदार थी। लेकिन मैं ये भी जानती हूं कि उसने काफी कुछ झेला है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो नीना गुप्ता हाल ही में अवॉर्डेड वेब सीरिज 'पंचायत' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो अपनी बेटी के साथ वेब सीरिज 'मसाबा मसाबा' में भी काम कर चुकी हैं। इस सीरिज में सीरीज में नील भूपलम और रिताशा राठौर ने भी काम किया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'