जब सलमान खान ने सोनू सूद के साथ पंजा लड़ाने से कर दिया था मना, जानें क्या है इसके पीछे की खास वजह

Published : Jul 26, 2020, 05:07 PM ISTUpdated : Jul 30, 2020, 04:33 PM IST
जब सलमान खान ने सोनू सूद के साथ पंजा लड़ाने से कर दिया था मना, जानें क्या है इसके पीछे की खास वजह

सार

सोनू सूद ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का इंतजाम तक किया। उनके इस काम की चारों तरफ तारीफ हुई और अभी भी हो रही है। इसी बीच उन्होंने हाल ही में दिए एक इटंरव्यू में उन्हें प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के दौरान किन परेशानियों का सामना करना पड़ा, के साथ ही कई पुराने किस्से भी शेयर किए। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ वाला एक मजेदार किस्सा बताया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। सोनू ने इंटरव्यू में बताया कि एक बार सलमान खान ने उनसे पंजा लड़ाने से इनकार कर दिया था। ये वाक्या फिल्म 'दबंग' की शूटिंग के दौरान का है।

मुंबई. कोरोना वायरस ब्रेकडाउन के दौरान एक्टर सोनू सूद ने दिल खोलकर जरूरतमंदों की मदद की। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का इंतजाम तक किया। उनके इस काम की चारों तरफ तारीफ हुई और अभी भी हो रही है। इसी बीच उन्होंने हाल ही में दिए एक इटंरव्यू में उन्हें प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के दौरान किन परेशानियों का सामना करना पड़ा, के साथ ही कई पुराने किस्से भी शेयर किए। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ वाला एक मजेदार किस्सा बताया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। 


सुनाया दबंग की शूटिंग के दौरान का किस्सा
सोनू ने इंटरव्यू में बताया कि एक बार सलमान खान ने उनसे पंजा लड़ाने से इनकार कर दिया था। ये किस्सा फिल्म 'दबंग' की शूटिंग के दौरान का है। बता दें कि फिल्म 'दबंग' में सोनू सूद, सलमान खान के साथ नजर आए थे। उन्होंने बताया कि बात तब की है जब वो और सलमान 'दबंग' की शूटिंग कर रहे थे। वहीं विशाखापट्टनम में सीसीएल का मैच चल रहा था। तभी सलमान ने एक साउथ इंडियन एक्टर के ट्रेनर को बुलवाया और उसे चैलेंज किया कि क्या वह मुझसे पंजा जीत सकता है। 


7 फुट लंबा था ट्रेनर
सोनू ने बताया- वह ट्रेनर 7 फुट लंबा और बहुत ताकतवर था। उस वक्त वहां पर इंडस्ट्री के बहुत सारे लोग थे। सलमान ने जैसी ही उस वक्त पंजा लड़ाने की बात कही लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। मैंने कहा सलमान तुम खुद क्यों नहीं लड़ा रहे पंजा? मुझे क्यों इस सिच्यूएशन में डाल रहे हो। 
 

टाल गए  सलमान
हालांकि, सोनू इस मुकाबले के लिए तैयार हो गए। यही नहीं उन्होंने उस ट्रेनर को हरा दिया। वहां पर मौजूद हर कोई मेरी जीत पर तालियां बजा रहा था। लोगों ने ऐसे तालियां बजाईं जैसे हमने वर्ल्ड कप जीत लिया हो। तभी वहां मौजूद लोगों ने सलमान से पंजा लड़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सोनू के बाद अब सलमान की बारी है, वह पंजा लड़ाएंगे। ये सुनते ही सलमान पहले तो सोच में पड़ गए और फिर यह कहकर इनकार कर दिया कि फिर कभी। इंटरव्यू के दौरान सोनू ने अपनी किताब के बारे में भी बताया और ये भी बताया कि उन्हें ये किताब लिखने का आइडिया कहां से आया। सोनू ने कहा कि उनकी मां को लिखने का शौक था और कहा करती थीं कि हर अच्छे लम्हे को लिखा जाना चाहिए।
 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना बनने वाले थे करिश्मा कपूर के पति, जानिए क्यों नहीं सकी शादी?
'धुरंधर' ने रणवीर सिंह की इन 7 फिल्मों को चटाई धूल, एक हफ्ते के अंदर बना दिया यह रिकॉर्ड