शाहरुख़ ने पहली मुलाक़ात में पूछ लिया था ऐसा सवाल कि डिस्टर्ब हो गए थे जायद खान, 18 साल बाद एक्टर ने खोला राज

Published : May 16, 2022, 05:02 PM ISTUpdated : May 16, 2022, 05:05 PM IST
शाहरुख़ ने पहली मुलाक़ात में पूछ लिया था ऐसा सवाल कि डिस्टर्ब हो गए थे जायद खान, 18 साल बाद एक्टर ने खोला राज

सार

संजय खान के बेटे और फरदीन खान के कजिन जायद खान ने 18 साल पहले शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'मैं हूं न' में काम किया था। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ खान के साथ हुई अपनी पहली मुलाक़ात का किस्सा शेयर किया है।

मुंबई. शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) और जायद खान (Zayed Khan) ने 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मैं हूं न' (Main Hoon Na) में साथ काम किया था। फराह खान (Farah khan) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख़ ने राम शर्मा और जायद ने उनके छोटे भाई लक्षमण प्रसाद शर्मा उर्फ़ लकी का रोल निभाया था। अब एक इंटरव्यू में जायद ने फिल्म के सेट पर शाहरुख़ के साथ हुई पहली मुलाक़ात का खुलासा किया है, जो मीडिया में वायरल हो रहा है। जायद की मानें तो फिल्म के सेट पर शाहरुख़ के साथ हुई पहली बातचीत के दौरान वे सहज नहीं थे।

शाहरुख़ के सवाल ने कर दिया था परेशान

बकौल जायद, "शाहरुख़ बहुत ही नेक और सज्जन इंसान हैं। जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने मुझे बैठने को कहा और पूछा जायद कैसे हो? इसके बाद उन्होंने कहा कि हम फिल्म में सेकंड लीड की तलाश कर रहे हैं और फराह (खान) ने बताया कि तुममें क्षमता हो सकती है। लेकिन भाई एक बात बता, तुझे एक्टिंग आती है न? मैं उनका सवाल सुन थोड़ा परेशान हो गया था।"

जायद बताते हैं कि शाहरुख़ खान का सवाल सुनने के बाद उनके दिमाग में कुछ और चल रहा था। लेकिन उन्होंने जवाब कुछ दिया था। वे कहते हैं, "मेरे दिमाग में चल रहा था मैं उनसे कहूं कि मैं एक्टर्स की फैमिली में पैदा हुआ हूं। इसलिए एक्टिंग मेरे खून में है। लेकिन मैंने जाहिर तौर पर उन्हें कहा कि मैं एक्टिंग के लिए पैदा हुआ हूं और बाकी सब जानते ही हैं।"

जायद खान को ऐसे मिली थी 'मैं हूं न'

जायद ने इस इंटरव्यू में फराह खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, "मैं चाहता था कि फराह मेरी फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' में एक गाने को कोरियोग्राफ करें। वे मुझे अच्छे से नहीं जानती थीं। मैं खुद को हमेशा संजय खान का बेटा और फरदीन खान का भाई कहकर ही परिचय कराता था। क्योंकि उस वक्त मुझे कोई नहीं जांनता था। फराह ने मुझे बुलाया। वे शाहरुख़ खान के ऑफिस में थीं। उन्होंने मुझसे पूछा-तुम क्या करते हो? मैंने जवाब दिया एक फिल्म कर रहा हूं। तभी फराह ने मुझे 'मैं हूं न' ऑफर कर दी थी।"जायद आगे कहते हैं, "मैंने फराह के कार में बैठने से पहले अपने कुछ रशेस उन्हें दिखाए। उन्होंने कहा तुम अपना मीजरमेंट मुझे भेज दो। तुम मेरी फिल्म में हो।"

18 साल बाद भी शाहरुख़ के साथ कोई फिल्म नहीं

जायद खान ने 2003 में 'चुरा लिया है तुमने' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्हें पहचान 'मैं हूं न' से मिली थी। बाद में वे 'वादा', 'दस', 'फाइट क्लब- मेंबर्स ऑनली', 'मिशन इस्तांबुल' और 'शराफत गई तेल लेने' जैसी फिल्मों में नजर आए। 'मैं हूं न' के बाद 'ओम शांति ओम' (2007) के एक गाने में गेस्ट अपीयरेंस को छोड़ दिया जाए तो जायद ने शाहरुख़ खान के साथ इन 18 साल में कोई फिल्म नहीं की है।

और पढ़ें...

79 साल के अमिताभ बच्चन को ट्रोलर्स ने कहा बुड्ढा और शराबी, बिग बी ने करारा जवाब देकर बंद कर दी बोलती

Jug Jugg Jeeyo: पति के निधन के बाद पहली बार पर्दे पर आ रहीं नीतू कपूर, स्टारकास्ट के किरदारों का हो गया खुलासा

भीख मांगने वाली लड़की ने पकड़ा सैफ अली खान के बेटे का हाथ, फिर इब्राहिम के काम ने लूटा दिल

अनिल कपूर संग जुड़ा था माधुरी दीक्षित का नाम, लेकिन मैरिज के सवाल पर कहा था- उन जैसे इंसान से शादी नहीं करूंगी

18 साल बड़े शम्मी कपूर से प्यार करने लगी थीं मुमताज़, अब बोलीं- मैंने अच्छा किया, जो उनसे शादी नहीं की

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी फ्रेंचाइजी के कौन हैं वो 3 भयानक चेहरे, जिनकी दहशत ने हिलाया दिल-दिमाग
Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?