शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का ट्रेलर कुछ घंटे बाद रिलीज कर दिया जाएगा। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म के ट्रेलर की व्यूअरशिप को लेकर बहस छिड़ी हुई है और इसकी तुलना शाहरुख की पिछली फिल्मों से की जा रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का ट्रेलर आज 10 जनवरी को रिलीज हो रहा है। यशराज फिल्म्स द्वारा ट्रेलर को सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा। जॉन अब्राहम (John Abraham) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लीड रोल वाली इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ी हुई है कि क्या पठान का ट्रेलर शाहरुख की पिछली पांच फिल्मों की व्यूअरशिप को पछाड़ पाएगा। बता दें कि शाहरुख करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे है। कुछ महीने पहले फिल्म का टीजर रिलीज गया था, जिसे लोगों के अच्छे व्यूज मिले थे। टीजर के बाद से ही फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा है।
क्या पहले दिन 100 मिलियन व्यूज पार कर पाएगा पठान का ट्रेलर?
आपको बता दें कि फिल्म पठान के ट्रेलर को लेकर फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। वहीं, दूसरी और फिल्म में शाहरुख के पैसा वसूल डायलॉग्स और उनके 6 पैक एब्स लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए काफी है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण का सेक्सी अंदाज और जॉन अब्राहम का एक्शन मोड ट्रेलर में चार पांच लगा देगा। कहा जा रहा है कि यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें हर मसाला देखने को मिलेगा। इसी को देखते हुए ट्रेल एनालिस्ट्स का कहना है कि ट्रेलर पहले दिन 100 मिलियन व्यूज पार सकता है।
ऐसा रहा शाहरुख खान की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड
पठान के साथ शाहरुख खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म जीरो (2018) थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने काम किया था। इसके ट्रेलर ने 123 मिलियन व्यूज बटोरे थे। वहीं, इम्तियाज अली फिल्म जब हैरी मेट सेजल (2017) की व्यूअरशिप 21 मिलियन थी। 2017 में रिलीज हुई फिल्म रईस को 74 मिलियन बार देखा गया था। फैन (2016) की व्यूअरशिप 30 मिलियन थी। 2015 में आई फिल्म दिलवाले, जिसमें एसआरके, काजोल, वरुण धवन और कृति सनोन थे, को 41 मिलियन व्यूज मिले थे।
पठान के बारे में
पठान में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम पहली बार साथ आए हैं। फिल्म सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है। यह YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। फिल्म 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में रिलीज की जाएगी। फिल्म में शाहरुख पठान नाम के एक रॉ फील्ड एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे। पठान का संगीत विशाल-शेखर का है।
ये भी पढ़ें
दीपिका-काजोल सहित इन 10 हीरोइनों संग SRK की जोड़ी रही ब्लॉकबस्टर, पर इनके साथ काम कर हुए FLOP
अगर ये एक्टर नहीं भिड़ता डायरेक्टर से तो SRK को नहीं मिलती Deewana, इस FLOP फिल्म से करते डेब्यू
आखिर ऐसा कर दिया करीना कपूर-सैफ अली खान ने कि पीछे पड़ गए लोग, सुना रहे खूब खरी-खोटी
Pathaan हिट कराने शाहरुख खान ने खेला माइंड गेम, फैन्स के इंतजार पर लगाया ब्रेक, खोला ये बड़ा राज
इतनी बड़ी हो गई SRK की फिल्म की चाइल्ड आर्टिस्ट Jhanak Shukla, की BF से सगाई, जानें कौन है मंगेतर ?