ज़ेबा बख्तियार और रज़ा मुराद ने जकड़ लिया था एक दूसरे को बांहों में, हिना फिल्म के विलेन को याद आए वो दिन

Published : Jun 02, 2022, 05:15 PM ISTUpdated : Jun 02, 2022, 05:30 PM IST
ज़ेबा बख्तियार और रज़ा मुराद ने जकड़ लिया था एक दूसरे को बांहों में, हिना फिल्म के विलेन को याद आए वो दिन

सार

रज़ा मुराद ने इस बारे में बताया है कि ज़ेबा को बॉलीवुड के एक खलनायक को चुनने के लिए कहा गया था, जिसके साथ वह एक फिल्म मैग्जीन के लिए एक रोमांटिक फोटोशूट करेंगी, इसके लिए उन्होंने रज़ा मुराद के नाम पर हामी भरी थी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Zeba Bakhtiyar and Raza Murad held each others arms : रज़ा मुराद ( Raza Murad) को अपने पुराने दिन बहुत याद आ रहे हैं। फिल्मों में विलेन के रोल के लिए एक्सपर्ट अभिनेता ने  उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। मुराद ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस  ज़ेबा बख्तियार ( Zeba Bakhtiyar) ने उन्हें रोमांटिक फोटोशूट के लिए  चुना था। 

रज़ा मुराद ने इस बारे में बताया है कि ज़ेबा को बॉलीवुड के एक खलनायक को चुनने के लिए कहा गया था, जिसके साथ वह एक फिल्म मैग्जीन के लिए एक रोमांटिक फोटोशूट करेंगी, इसके लिए उन्होंने रज़ा मुराद के नाम पर हामी भरी थी ।

ज़ेबा और रज़ा मुराद ने एक दूसरे को बांहों में जकड़ा 
रज़ा मुराद के द्वारा शेयर की गई पिक्स में वे और ज़ेबा एक दूसरे को बांहों में जकड़े हुए हैं। दोनों का ये पोज़ देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि ये कवेल फोटोशूट है। इन तस्वीरों में ज़ेबा बहुत ही रोमांटिक अंदाज में  दे रही थी। उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं हिंदी फिल्मों के विलेन ए ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वहीं इस पिक के एक कॉर्नर में एक क्लोज-अप तस्वीर भी कैमरे को देखते हुए शोऑफ की गई है। दोनों का ये सेन्युअस अंदाज देखकर किसी को भी रस्क हो सकता है। 

Stardust magazine ने किया था फोटोशूट
तस्वीर को शेयर करते हुए, रजा ने लिखा, "Stardust magazine अपने वार्षिक अंक के लिए एक यूनिक आइडिया लेकर आई थी । मैगज़ीन कीडिमांड के मुताबिक,  वे खलनायक और एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक फोटोशूट करना चाहते थे। वे ऐसी पिक्स लाना चाहते थे जो पहले कहीं और ना देखी गई हो।

 

 

 ज़ेबा ने इस वजह से रज़ा मुराद को चुना
मुराद ने बताया कि, हिना फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ज़ेबा बख्तियार और मैं इस दौरान अच्छे दोस्त बन गए शूट, उसने स्टारडस्ट को फोटो शूट के लिए मेरा नाम सजेस्ट किया था। उन्होंने सभी एक्ट्रेस को रोमांटिक फोटो शूट के लिए अपने पसंद का विलेन चुनने का ऑप्शन दिया था, ज़ेबा ने मुझे चुना।" इस पोस्ट को देखकर फैंस खुश हो गए है। रज़ा मुराद और ज़ेबा पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।  
 

और पढ़ें:

कमल हासन का पल्लू सरका था तो असिस्टेंट डायरेक्टर का हुआ था बुरा हाल, सुपरस्टार ने बताया मजेदार वाकया

कमल हासन की फिल्म Vikram होगी ब्लॉकबस्टर, इस विधायक ने की भविष्यवाणी, एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

अंतिम सफर पर निकले केके, नम आंखों से बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस बोल रहे हैं-अलविदा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई