Budget 2022: इन देशों की तुलना में भारत में 30 हजार गुना कम है इंटरनेट प्लान की कीमतें

क्या सच मे भारत में इंटरनेट प्लान की कीमत कम है और कौन से देश है जहां इंटेरनेट प्लान की कीमत इंडिया से ज्यादा है।

टेक डेस्क. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत करते हुए संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया। संसद सदस्यों को अपने संबोधन के दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि देश में 2016 से अब तक 56 विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 से अधिक स्टार्टअप स्थापित किए गए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि स्टार्टअप्स ने देश भर में छह लाख नई नौकरियां पैदा की हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आगे कहा 'मेरी सरकार की नीतियों के कारण आज भारत उन देशों में से एक है जहां इंटरनेट शुल्क बहुत कम है। स्मार्टफोन की कीमत भी कम है। आइए जानते हैं की क्या सच मे भारत में इंटरनेट प्लान की कीमत कम है और कौन से देश है जहां इंटेरनेट प्लान की कीमत इंडिया से ज्यादा है।

सबसे सस्ता इंटरनेट प्लान में इजरायल है आगे

Latest Videos

यूरोप की टेलीकॉम कंपनी मेलिटा के एक सर्वे के मुताबिक, इजराइल के पास दुनिया का सबसे किफायती मोबाइल ब्रॉडबैंड है। रिसर्च के अनुसार, इज़राइल में प्रति एक जीबी डेटा मोबाइल डेटा की औसत लागत3 रुपए 7 पैसे थी। इज़राइल में औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड 35.98 एमबीपीएस थी। सबसे कम महंगे मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्शन वाले शीर्ष पांच देश इज़राइल, किर्गिस्तान, फिजी, इटली और रूसी संघ हैं। भारत सबसे सस्ते मोबाइल डेटा वाले देशों में नहीं है, बल्कि इसके बजाय प्रत्येक जीबी डेटा के लिए मोबाइल ब्रॉडबैंड की कीमतों में वृद्धि देखी गई है।

सस्ते इंटरनेट प्लान में  नेपाल और पाकिस्तान से आगे है भारत

हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में डेटा की कीमतें अभी भी बहुत सस्ती हैं, चीन जैसे देशों में मोबाइल ब्रॉडबैंड की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है। चीन में साल 2019 में 1 GB डेटा की कीमत 741 रुपए के आस-पास थी। वहीं साल 2019 की तुलना में 2021 में औसत कीमत 39 रुपए हो गई थी। रिसर्च से यह भी पता चलता है कि नेपाल और पाकिस्तान दोनों देश मे इंडिया से महंगे डेटा प्लान है। पाकिस्तान के लिए, प्रति जीबी डेटा की औसत कीमत करीब 36 रुपए है, जिसमें 18.25 एमबीपीएस मासिक एवरेज स्पीड है। कीमतों के मामले में नेपाल भारत की तुलना में 45 रुपए है और इंडिया के मुकाबले 20.78 एमबीपीएस की बेहतर स्पीड के साथ अभी भी इंडिया से आगे बना हुआ है।

सबसे सस्ते और महंगे डेटा प्लान वाले देश

विभिन्न देशों में मोबाइल डेटा दरों की तुलना करने से पता चलता है कि भारत सबसे कम लागत के साथ आगे है। एक तरफ, भारतीय दूरसंचार $0.09 या 6.7 रुपए में 1GB मोबाइल डेटा दे रहे हैं, ऐसे देश हैं जो $27 प्रति GB तक जाते हैं। 2018 में, भारत ने $0.3 या 18.5 रुपए में 1GB डेटा की पेशकश की। डेटा की सबसे सस्ती कीमत और सबसे महंगी कीमत के बीच का अंतर चौंका देने वाला 30,000 प्रतिशत है। मलावी 27.41 डॉलर प्रति जीबी पर सबसे महंगे डेटा की सूची में सबसे ऊपर है, इसके बाद बेनिन ($ 27.22), चाड ($ 23.33), यमन ($ 15.98) और बोत्सवाना ($ 13.87) का स्थान है। ये देश इंडिया से डेटा प्लान में 30 हजार गुना ज्यादा महंगे हैं।

ये भी पढ़ें- 

मास्क पहने यूजर भी कर पाएंगे iPhone का Face Unlock, जानिए कैसे करेगा काम

मेड इन इंडिया: अब भारत खुद का लॉन्च करेगा ऑपरेटिंग सिस्टम, Google और Apple को लगेगा तगड़ा झटका

Apple ला रहा Contactless Payment Features, अगले अपडेट में हो सकता है लॉन्च

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!