दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है।
नई दिल्ली. केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज देश का आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी लेकिन उससे पहले आम जनता को बड़ी राहत मिली है। बजट से पहले नेशनल ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ा फैसला लेते हुए कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत (LPG Gas cylinder) में 91.50 रुपए की कटौती की है। कीमतों की कटौती 1 फरवरी यानी आज से ही लागू होंगी। कीमत में कटौती के बाद नई दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1907 रुपए हो गई। नई कीमतें 1 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं।
14 किलोग्राम वाले सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 91.5 रुपये घटकर 1,907 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 89 रुपये गिरकर 1987 रुपये हो गई।
मुंबई में कमर्शियल गैस की 1857 रुपये हो गई। पहले कीमत 1948.5 रुपये थी। वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2080.5 रुपये हो गया। यहां 50.5 रुपये की कटौती हुई है। पहले कीमत 2,133 रुपये थी।
कैसे देखें अपनी कीमत
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी IOC की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए दाम जारी करती हैं। आप इंडियन ऑयल के लिंक https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर क्लिक करके भी अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बजट 2022 से क्या हैं लोगों की उम्मीदें, किसको क्या मिलेगा, किसानों से लेकर यूथ तक को क्या होगा फायदा, देखें Budget 2022 Live Update