Budget 2022: कोरोना में नौकरी गंवाने वालों और फ्रेशर्स के लिए केंद्र की पहल, 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान

Published : Feb 01, 2022, 12:00 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 04:32 PM IST
Budget 2022: कोरोना में नौकरी गंवाने वालों और फ्रेशर्स के लिए केंद्र की पहल, 60 लाख नई नौकरियों का ऐलान

सार

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार के सृजन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने 60 लाख नई नौकरियों का एलान किया है.   

नई दिल्ली :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रोजगार के सृजन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने 60 लाख नई नौकरियों का एलान किया है. इसके अतिरिक्त न्होंने बताया कि सरकार इनके अलावा 30 लाख अन्य नौकरियों के अवसर भी तैयार करेगी।  सीतारमण ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 16 लाख जबकि मेक इन इंडिया के तहत 60 लाख नौकरियां आएंगी. 

पिछले साल किया गया था  रोजगार सृजन पर फोकस 
कोरोना महामारी के बाद भी पिछले साल के जॉब सेक्टर (Budget for job) और युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया था, क्योंकि लॉकडाउन के चलते हजारों लोगों की नौकरियां चली गई थीं। इसलिए नौकरियों के सृजन के लिए विशेष ध्यान दिया गया था। पिछले साल वित्‍त मंत्री ने कहा था कि सरकारी विभागों द्वारा मार्च, 2019 से मार्च, 2021 के दौरान अनुमानत: 1.4 लाख नौकरियां जोड़ने का अनुमान है।

युवाओं के लिए ये घोषणाएं हुई थीं
- इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और डिप्लोमा धारकों की शिक्षा के बाद इंटरप्रेन्‍योरश‍िप, ट्रेनिंग की दिशा में नेशनल राष्ट्रीय इंटरप्रेन्‍योरश‍िप ट्रेनिंग स्‍कीम (एनएटीएस) को दोबारा चलाने के लिए 3,000 करोड़ रुपए का ऐलान किया गया था। 
- युवाओं के लिए अवसरों को बढ़ाने के लिए इंटरप्रेन्‍योरश‍िप अधिनियम में सुधार का प्रस्ताव दिया गया था। 
- 2024 तक रिसाइंकिलिंग की मौजूदा क्षमता को मौजूदा 4.5 मिलियन लाइट डिस्‍प्‍लेसमेंट टन (एलडीटी) से बढ़ाकर दोगुना करने का एलान किया गया था। जिससे डेढ़ लाख अतिरिक्‍त नौकरियां पैदा होती। 
- संयुक्त अरब अमीरात के साथ कौशल योग्यता, मूल्यांकन, प्रमाणीकरण और प्रमाणित श्रमिकों की तैनाती करने का एलान किया गया था। 
- जापान के साथ कौशल, तकनीक और ज्ञान के हस्तांतरण के लिए सहयोगपूर्ण अंतर-प्रशिक्षण कार्यक्रम (टीआईटी) की घोषणा की गई थी। 

इसे भी पढ़ें- बजट 2022 से क्या हैं लोगों की उम्मीदें, किसको क्या मिलेगा, किसानों से लेकर यूथ तक को क्या होगा फायदा, देखें Budget 2022 Live Update

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें