Budget 2022 : PPF से लेकर होम लोन तक जानिए बजट में टैक्‍सपेयर्स को मिल सकती हैं यह पांच राहत

Budget 2022 : देश भर के टैक्‍सपेयर्स को निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें आईसीएआई ने धारा 80 सी की वार्षिक सीमा को मौजूदा 1.50 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए करने का सुझाव दिया गया है।

 

Budget 2022 : आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2022) के बाद भारत की बैलेंसशीट मजबूत दिखाई दे रही है। ऐसे में टैक्‍सपेयर्स (Taxpayers) देश की निर्मला सीतारतण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) से कुछ राहतों की उम्‍मीद कर रहे हैं। ताकि इस कोरोना काल में टैक्‍सपेयर्स के हाथों में कुछ पैसा बच सके। वास्‍तच में इस बजट में आम टैक्‍सपर्स को आयकर अधिनियम की धारा 80सी की वार्षिक सीमा में वृद्धि से लेकर पीपीएफ जमा सीमा तक, करदाताओं को आयकर स्लैब में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर वो पांच ऐलान कौन से हैं, जिनका ऐलान संभव है।

1] धारा 80C की वार्षिक सीमा में वृद्धि
देश भर के टैक्‍सपेयर्स को निर्मला सीतारमण की प्रतिक्रिया का इंतजार है, जो भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (ICAI) के सुझाव पर धारा 80C की वार्षिक सीमा को मौजूदा  1.50 लाख से बढ़ाकर 3 लाख करने का सुझाव दे रहे हैं। इसे पिछली बार 2014 में 1 लाख से बढ़ाकर 1.50 लाख रुपए किया गया था और आईसीएआई और करदाताओं दोनों को लगता है कि नरेंद्र मोदी सरकार को इस धारा 80सी की सीमा को बढ़ाना चाहिए।

Latest Videos

2] पीपीएफ डिपॉजिट सीमा में वृद्धि
धारा 80 सी सीमा की तरह, आईसीएआई ने नरेंद्र मोदी सरकार को वार्षिक पीपीएफ डिपॉजिट सीमा को मौजूदा 1.50 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपए लाख करने का सुझाव दिया है। इनकम टैक्सपेयर्स आज आने वाले बजट में इस संबंध में निर्मला सीतारमण से घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं।

3] आयकर स्लैब में बदलाव
दो साल पहले केंद्रीय बजट 2020 में, निर्मला सीतारमण ने दोहरी कर व्यवस्था पेश की थी, जहां उन्होंने करदाताओं को मानक कटौती देते हुए एक नई कर व्यवस्था की शुरुआत की 5.0 लाख वार्षिक आय तक आयकर नहीं देना होगा। हालांकि, इस नई कर व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए, करदाता को धारा 80सी, धारा 80सीसीडी, गृह ऋण ब्याज चुकौती, गृह ऋण मूलधन चुकौती, बाल विद्यालय शुल्क आदि जैसे सभी कर दावा लाभों को खोना पड़ा। इस वर्ष, करदाता नरेंद्र से उम्मीद कर रहे हैं कि मोदी सरकार एकल कर व्यवस्था को लागू करेगी जिसमें पुरानी व्यवस्था के कर लाभ दावों के साथ मौजूदा नई कर व्यवस्था के आयकर स्लैब शामिल होंगे।

4] इक्विटी निवेश को समर्थन
करदाता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ईएलएसएस म्यूचुअल फंड, यूलिप आदि जैसे इक्विटी से जुड़े निवेशों के लिए राहत की घोषणा करने की उम्मीद कर रहे हैं। वे वेतनभोगी के रूप में धारा 80 सी के तहत कर राहत के दावे के लिए अलग सेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। भविष्य निधि (पीएफ) या राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) का विकल्प चुनने वाले करदाता; उनकी 1.5 लाख रुपए वार्षिक छूट सीमा लगभग समाप्त हो गई है। इसलिए, आज निर्मला सीतारमण से इक्विटी से जुड़े निवेशों पर कर लाभ का दावा करने के लिए अलग सेक्शन की घोषणा की भी उम्मीद की जा रही है।

5] होम लोन रीपेमेंट पर टैक्‍स बेनिफ‍िट के दावे में वृद्धि
होम लोन ईएमआई का भुगतान करने वाले गृह खरीदार धारा 24 के तहत होम लोन ब्याज रीपेमेंट पर आयकर छूट में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं, मौजूदा 2 लाख से बढ़ाकर कम से कम 3 लाख रुपए किया जा सकता है क्योंकि वे घर संपत्ति की कीमतें इतनी अधिक हैं कि एक खरीदार को अपने होम लोन मूलधन पर प्रति वर्ष कम से कम 3 लाख से 3.5 लाख रुपए के होम लोन ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़ें

बजट 2022: राष्‍ट्रपति ने कहा, जल्‍द पूरा दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे, जानिए इसकी लागत और खासियत

डिजिटल इंडिया और डिजिटल प्रसार पर राष्‍ट्रपति ने क्‍यों की सरकार की प्रशंसा, जानिए यहां

Economic Survey 2022: वित्‍त वर्ष 2023 में जीडीपी रेट 8 से 8.5 फीसदी रहने का अनुमान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश