
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज यानी 1 फरवरी 2022 को देश का आम बजट (Aam Budget 2022) पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है। इससे एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने इकॉनामिक सर्वे 2022 पेश किया। आम बजट में लोगों की निगाह रेल बजट (Rail Budget 2022) पर भी होगी। इस बार के रेल बजट में कई नई शुरुआत होने की उम्मीद की जा रही है।
वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का ऐलान
प्रधानमंत्री ने पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भारत में 75 शहरों को जोड़ने के लिए नए वंदे भारत ट्रेनें चलाने का ऐलान किया था। यह भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर किया जा रहा है। इसे अब बढ़ाकर और शहरों को वंदे भारत से जोड़ा जाएगा यानि शताब्दी के अलावा कई अहम रूट्स पर इंटर सिटी ट्रेनों की तरह वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी। आने वाले बजट वर्ष में LHB कोच वाली 100 ट्रेनों के निर्माण का लक्ष्य रखा जा सकता है। ये जर्मन डिजाइन के कोच होते हैं ।
मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण का ऐलान
इस बजट में एल्युमिनियम कोच की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के निर्माण की भी घोषणा हो सकती है। जानकारों का कहना है कि ऐसी ट्रेनें हल्की भी होती हैं और 160 किलोमीटर की रफ्तार से चलाना ज़्यादा आसान होगा। ये वंदे भारत की तरह सेल्प प्रोपल्शन से चलती हैं। साथ ही टिल्टिंग टेक्नोलॉजी की वजह से घुमावदार रास्तों पर इसकी रफ्तार कम करने की जरूरत नहीं होती है। आम बजट में मेमू की जगह एसी ट्रेनों के निर्माण का भी ऐलान हो सकता है। चलने के दौरान AC ट्रेनों के दरवाज़े बंद होते हैं और इसलिए इन्हें सुरक्षित माना जाता है।
केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जा सकती है भर्ती प्रक्रिया
हाल के दिनों में रेलवे में भर्ती प्रक्रिया को लेकर हुए विवाद के बाद इस पर भी को बड़ा फैसला किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक भविष्य में रेलवे की भर्ती किसी केंद्रीय एजेंसी को भी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही केन्द्रीय वित्त मंत्री रेलवे को कई बड़ी सौगात दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Budget 2022 : Income tax slab और दरों में राहत की उम्मीद, देखें क्या है लोगों की राय
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News