Budget 2022: मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य पोषण 2.0 लॉन्च, आंगनबाडि़यों को बनाया जाएगा उन्नत

Published : Feb 01, 2022, 12:20 PM ISTUpdated : Feb 03, 2022, 12:45 PM IST
Budget 2022: मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य पोषण 2.0 लॉन्च, आंगनबाडि़यों को बनाया जाएगा उन्नत

सार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में महिलाओं और बच्चों के पोषण तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को और अधिक उन्नत बनाने की दिशा में कई ऐलान किए हैं, जिनमें मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और पोषण 2.0 जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। 

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, मंगलवार को जारी किए आम बजट में मिशन शक्ति, मिशन वात्सल्य और पोषण 2.0 को लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि इससे महिलाओं और बच्चों की योजनाओं को सक्षम तरीके से पहुंचाया जा सकेगा। आंगनबाड़ी को इस माध्यम से उन्नत किया जाएगा। 

पिछले बजट में हुए थे सिर्फ दो ऐलान 
हालांकि, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने पहले डिजिटल बजट में महिलाओं को कुछ खास सौगात नहीं दी थी। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में महिलाओं के लिए सिर्फ दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई थी। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में महिलाओं के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसमें लाभार्थियों की संख्या को एक करोड़ और बढ़ा दिया गया था। इस योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाता है।  

नाइट शिफ्ट में काम करने की मिली थी इजाजत 
इसके अलावा, पिछले बजट में मोदी सरकार ने महिलाओं को सभी श्रेणी के तहत काम करने की अनुमति दिए जाने का ऐलान किया था। साथ ही, महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की छूट भी पिछले बजट में दी गई थी। हालांकि, इस दौरान उनकी सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए विशेष नियम बनाने की बात भी कही गई थी। 

यह भी पढ़ें: Highlights of Union budget 2022: रोजगार से लेकर डिजिटल बैंकिंग तक, जानें क्या-क्या मिली सौगात

2020-21 के बजट में स्वास्थ्य पर फोकस 
वहीं, इससे पहले के बजट यानी वित्त वर्ष 2020-21 में महिलाओं के स्वास्थ्य पर फोकस किया गया था। इसके तहत दस करोड़ परिवारों के पोषण यानी न्यूट्रिशन की घोषणा की गई थी। इसके अलावा, महिलाओं के कम उम्र में मां बनने की उम्र में भी बदलाव किए जाने की बात कही गई थी। इसके लिए टास्क फोर्स का गठन भी हुआ। 

इसे भी पढ़ें- बजट 2022 से क्या हैं लोगों की उम्मीदें, किसको क्या मिलेगा, किसानों से लेकर यूथ तक को क्या होगा फायदा, देखें Budget 2022 Live Update 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें