टॉप 10 कंपनियों में TCS को सबसे ज्यादा फायदा, रिलायंस का मार्केट कैप अभी भी सबसे ज्यादा

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में 6 कंपनियों के मार्केट कैपिटाइलेशन (Market Cap) में पिछले सप्ताह 1,13,018.94 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2021 10:14 AM IST

बिजनेस डेस्क। सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में 6 कंपनियों के मार्केट कैपिटाइलेशन (Market Cap) में पिछले सप्ताह 1,13,018.94 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेस (TCS) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को हुआ है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इन्फोसिस (Infosis) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के बाजार पूंजीकरण में भी वृद्धि हुई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर Hindustan Unilever), एचडीएफसी (HDFC), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के मार्केट कैप में गिरावट आई है।

किस कंपनी का कितना मार्केट कैप
सप्ताह के दौरान टीसीएस का मार्केट कैप 42,495.76 करोड़ रुपए बढ़कर 12,13,371.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारती एयरटेल का मार्केट कैप 33,960.84 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 3,28,697.33 करोड़ रुपए, एचडीएफसी बैंक का 19,001.41 करोड़ रुपए बढ़कर 8,07,615.27 करोड़ रुपए और इन्फोसिस का 14,184.43 करोड़ रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 5,72,957.16 करोड़ रुपए रहा। 

Latest Videos

रिलायंस का मार्केट कैप सबसे ज्यादा
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 2,884.44 करोड़ रुपए बढ़कर 12,28,330.03 करोड़ रुपए पर और आईसीआईसीआई बैंक का 492.06 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,74,745.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप सबसे ज्यादा रहा।

4 कंपनियों को नुकसान
एक तरफ जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप सबसे ज्यादा रहा, वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 21,171.32 करोड़ रुपए घटकर 3,69,082.01 करोड़ रुपए, बजाज फाइनेंस का 12,000.53 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 2,94,156.02 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 9,034.04 करोड़ रुपए घटकर 5,52,592.14 करोड़ रुपए रह गया। वहीं, एचडीएफसी का मार्केट कैप 3,861.42 करोड़ रुपए घटकर 4,73,801.61 करोड़ रुपए रह गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम