शहरी सहकारी बैंकों में 5 साल में 220 करोड़ रुपये की धोखाधाड़ी के 1,000 मामले: रिजर्व बैंक

शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) को पिछले पांच वित्त वर्ष में धोखाधड़ी से 220 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है इस दौरान, बैंकों में धोखाधड़ी के करीब 1,000 मामले सामने आए हैं

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 2:31 PM IST

नई दिल्ली: शहरी सहकारी बैंकों (यूसीबी) को पिछले पांच वित्त वर्ष में धोखाधड़ी से 220 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस दौरान, बैंकों में धोखाधड़ी के करीब 1,000 मामले सामने आए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से यह जानकारी मिली है।

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी के जवाब में, केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2018-19 के दौरान 127.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के कुल 181 मामले सामने आए। इसी प्रकार, बैंकों ने 2017-18 में धोखाधाड़ी के 99 मामले (46.9 करोड़ रुपये) और 2016-17 में 27 मामलों (9.3 करोड़ रुपये) की सूचना दी है।

Latest Videos

17.3 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के 187 मामले सामने आए

आरबीआई ने कहा कि 2015-16 में 17.3 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के 187 मामले सामने आए हैं जबकि 2014-15 के दौरान 19.8 करोड़ रुपये के इस तरह के 478 मामले सामने आए। आरटीआई में कहा गया है कि 2014-15 और 2018-19 के दौरान शहरी सहकारी बैंकों में 221 करोड़ रुपये के कुल 972 धोखाधड़ी मामले दर्ज किए गए।

रिजर्व बैंक ने कहा, "बैंकों को आरबीआई को धोखाधड़ी के मामलों के बारे में जानकारी देना जरूरी होता है। बैंक के लिए आवश्यक है कि वह कर्मचारियों की जवाबदेही से जुड़े पहलुओं पर गौर करे और आंतरिक प्रक्रिया के जरिये दोषी को दंडित करे।" आरबीआई ने इन मामलों पर कार्रवाई का विवरण देने से इनकार करते हुए कहा कि "यह आंकड़े आसानी से उपलब्ध नहीं है।"

इसमें कहा गया है कि देशभर के कुल 1,544 शहरी सहकारी बैंकों में 31 मार्च 2019 तक कुल 4.84 लाख करोड़ रुपये जमा थे। इनमें सबसे ज्यादा तीन लाख करोड़ रुपये महाराष्ट्र के 496 बैंकों में जमा हैं। इसी तरह, गुजरात में 55,102 करोड़ रुपये 219 शहरी सहकारी बैंकों में और कर्नाटक में 263 सहकारी बैंकों में 41,096 करोड़ रुपये जमा हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
गोवर्धन पूजा के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती हैं परेशानियां । Govardhan Puja
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?