शेयर बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में निवेशकों के 2.50 लाख करोड़ डूबे, जानिए कैसे

सेंसेक्‍स (Sensex) 700 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट पर है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty 50) में 200 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2022 4:11 AM IST / Updated: Jan 06 2022, 09:56 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। शेयर बाजार (Share Market) आज खुलते ही बड़ी गिरावट की ओर बढ़ गया। कुछ ही मिनटों में निवेशकों के 2.50 लाख करोड़ रुपए डूब गए। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स (Sensex) 700 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट पर है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty 50) में 200 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्‍टर से बड़ा नुकसान देखने को मि रहा है। आपको बता दें क‍ि लगातार 6 कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में अच्‍छी बनी हुई थी। इस दौरान सेंसेक्‍स में करीब 3000 अंकों की तेजी देखने को मिली है।

शेयर बाजार में गिरावट
गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 733 अंकों की गिरावट के साथ 59589 अंकों पर हैं। जबकि सेंसेक्‍स कल मुकाबले करीब 500 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। 59352 अंकों के साथ निचले स्‍तर पर भी गया। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 213 अंकों की गिरावट के साथ 17712 अंकों पर कारोबार कर रही है। जबकि आज 17768 अंकों पर ओपन हुई थी।

यह भी पढ़ें:- Gold and Silver Price Today: सोना 48 हजार रुपए से नीचे आया, चांदी में 1100 रुपए की गिरावट

निवेशकों को करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
अगर बात निवेशकों की करें तो शुरूआती कारोबार में निवेशकों को 2.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। एक दिन पहले जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 2,72,44,894.96 करोड़ रुपए पर था। आज बाजार जब ओपन हुआ तो बीएसई का मार्केट कैप 2,69,96,819.34 करोड़ रुपए पर आ गया। यानी निवेशकों को कुछ ही मिनटों में 2.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों के गिरने का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। वहीं फेड की मीटिंग भी इसका कारण है।

Read more Articles on
Share this article
click me!