Gold and Silver Price Today: सोना 48 हजार रुपए से नीचे आया, चांदी में 1100 रुपए की गिरावट

Published : Jan 06, 2022, 09:17 AM ISTUpdated : Jan 06, 2022, 10:10 AM IST
Gold and Silver Price Today: सोना 48 हजार रुपए से नीचे आया, चांदी में 1100 रुपए की गिरावट

सार

Gold and Silver Price Today: सोने के दाम (Gold Price Today) 250 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम से ज्‍यादा नीचे गिर गए। जिसके बाद सोना 48 हजार रुपए से नीचे आ गया है। जबकि चांदी की कीमत में (Silver Price Today) 1100 रुपए प्रति‍ किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है।

Gold and Silver Price Today: गुरुवार को सोना और चांदी की कीमत (Gold and Silver Price Today) में जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिली है। सुबह बाजार खुलते ही सोने के दाम (Gold Price Today) 250 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम से ज्‍यादा नीचे गिर गए। जिसके बाद सोना 48 हजार रुपए से नीचे आ गया है। जबकि चांदी की कीमत में (Silver Price Today) 1100 रुपए प्रति‍ किलोग्राम की गिरावट आ चुकी है। जो चांदी 62 हजार रुपए के ऊपर थी वो अब 61 हजार के लेवल पर कारोबार कर रही है। विदेशी बाजारों में सोना 16 डॉलर से ज्‍यादा टूटा है और चांदी में 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

घरेलू बाजार में सोना हुआ सस्‍ता
गुरुवार को घरेलू बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबी 10 बजे सोने के दाम 256 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 47765 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 47768 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर ओपन हुई थी और 47753 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ निचले स्‍तर पर पहुंची। आपको बता दें क‍ि सोना एक दिन पहले 48021 रुपए पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें:- शेयर बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में निवेशकों के 2.50 लाख करोड़ डूबे, जानिए कैसे

चांदी में बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी की कीमत     900 रुपए की गिरावट के साथ 61606 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज चांदी 62450 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुई थी और 61531 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्‍तर पर भी गई। वैसे एक दिन पहले चांदी की कीमत 62506 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर थी।

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!