क्या बंद हो रहे हैं 2000 रुपये के नोट, आ गया मोदी सरकार का जवाब

सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर पर लगातार ये खबर वायरल हो रही है, लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। कई दिनों से लोगों में और मार्केट में 2000 के नोट बैन होने की खबर चलती रही तो ये मामला संसद तक पहुंच गया और आखिरकार सरकार को इस पर सफाई पेश करनी पड़ी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 11, 2019 5:27 AM IST / Updated: Dec 11 2019, 11:10 AM IST

नई दिल्ली. बीते कई दिनों से 2 हजार के नोट बैन होने की खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा कि, 31 दिसंबर के बाद से 2000 के नोट बैन हो जाएंगे और पुराने 1 हजार के नोट शुरू होंगे। बंद होने से पहले ही जनता इन्हें बदलवा ले या नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दे। खबर से लोगों में खलबली मची हुई थी। अब ये मुद्दा संसद पहुंच गया जिसपर एक केंद्रीय मंत्री ने स्पष्टीकरण दिया है।

सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर पर लगातार ये खबर वायरल हो रही है, लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। कई दिनों से लोगों में और मार्केट में 2000 के नोट बैन होने की खबर चलती रही तो ये मामला संसद तक पहुंच गया और आखिरकार सरकार को इस पर सफाई पेश करनी पड़ी। 

2000 के नोट बंद नहीं होंगे

वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान ऐसी अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने राज्यसभा में बताया कि, 2000 रुपये के नोट बैन नहीं होने वाले हैं न ही सरकार का ऐसा कोई इरादा है। ठाकुर ने इस खबर को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि जैसे मौजूदा समय में 2000 के नोट चल रहे हैं आगे भी चलते रहेंगे, सरकार को अभी 2000 के नोट बंद करने की कोई जरूरत नहीं है।

अनुराग ठाकुर के स्पष्टीकरण के बाद ये साफ हो गई है कि, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट और दावे बेबुनियाद और झूठे हैं। 31 दिसंबर से जो नोट बैने होने की बात कही जा रही थी वो महज अफवाह है। 

Share this article
click me!