
नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आधुनिक तकनीकी वाले गाड़ियों को खरीदा जाता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की यात्रा पर थे, जहां वे नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser में बैठे दिखाई दिए। Hindustan Motors Ambassador के प्रयोग को छोड़ आधुनिक तकनीकी वाले गाड़ियों का उपयोग की प्रथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नई Toyota Land Cruiser के बारे में आईए जानते हैं 5 खास बातें....
1. नई Toyota Land Cruiser एक ऑर्मर्ड कार है। बता दें कि कंपनी आधिकारिक ऑर्मर्ड कारें नही बनाती है।
2. Toyota Land Cruiser में पावर के लिए 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन दिया गया है।
3. इसका इंजन 262 Bhp की अधिकतम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
4. नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser में 4X4 ड्राइव सिसंटम दिया गया है।
5. इस पर ग्रैनेड, गोलियों, माइन्स और किसी भी तरह के कैमिकल हमला नुकसान नही पहुंचा पाएंगे।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News