PM मोदी की नई कार पर ग्रेनेड का हमला भी होगा बेअसर, 5 खास बातें नहीं जानते होंगे आप

Published : Nov 09, 2019, 10:54 AM ISTUpdated : Nov 09, 2019, 10:55 AM IST
PM मोदी की नई कार पर ग्रेनेड का हमला भी होगा बेअसर, 5 खास बातें नहीं जानते होंगे आप

सार

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की यात्रा पर गए थे, जहां उनको नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser में देखा गया। इस SUV की कई खास बातें हैं। कंपनी की यह मॉडल ऑर्मर्ड कार है।

नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर आधुनिक तकनीकी वाले गाड़ियों को खरीदा जाता है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड की यात्रा पर थे, जहां वे नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser में बैठे दिखाई दिए। Hindustan Motors Ambassador के प्रयोग को छोड़ आधुनिक तकनीकी वाले गाड़ियों का उपयोग की प्रथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से हुई थी। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस नई Toyota Land Cruiser के बारे में आईए जानते हैं 5 खास बातें....

1. नई Toyota Land Cruiser एक ऑर्मर्ड कार है। बता दें कि कंपनी आधिकारिक ऑर्मर्ड कारें नही बनाती है।
2. Toyota Land Cruiser में पावर के लिए 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन दिया गया है।
3. इसका इंजन 262 Bhp की अधिकतम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
4. नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser में 4X4 ड्राइव सिसंटम दिया गया है।
5. इस पर ग्रैनेड, गोलियों, माइन्स और किसी भी तरह के कैमिकल हमला नुकसान नही पहुंचा पाएंगे।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग